Bihar Weather News Live: पटना सहित पूरे बिहार में गुरुवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज से प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर
बिहार भीषण सर्दी की चपेट में है. आज यानि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी सूखी और बर्फीली हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. इसके कारण पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और अररिया में लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी. शेष बिहार के मैदानी इलाके में भी कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है.
22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा. बारिश शुरू हो जायेगी. ठनका भी गिरेगा. उसके बाद एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनेगी. दरअसल, इस साल पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ, लेकिन हर हफ्ते इसकी सक्रियता बता रही है कि पूरे जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान भी जारी किया था.
बिहार भीषण सर्दी की चपेट में है. बुधवार को उत्तर-पश्चिमी सूखी और बर्फीली हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. इसके कारण पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और अररिया में लगातार दूसरे दिन कोल्ड-डे की स्थिति बनी. शेष बिहार के मैदानी इलाके में भी कोल्ड-डे की स्थिति लगातार बनी हुई है.
आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 20 जनवरी को भी बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 21 जनवरी को कुछ राहत मिलेगी. लेकिन, इसके बाद अचानक मौसम करवट लेगा. 22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा. बारिश शुरू हो जायेगी. ठनका भी गिरेगा. उसके बाद एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनेगी.