36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather News Live: बिहार में हाड़ कंपाने वाली पड़ रही ठंड, प्रदेश में 23 को बारिश की संभावना

Bihar Weather News Live: पटना सहित पूरे बिहार में बुधवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज से प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू हो गयी है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर

लाइव अपडेट

इस वक्त बुजुर्गों का कैसे रखें ख्याल?

ठंड लगने पर आपको खांसी होगी, फेफड़ों में जकड़न होगी. खास कर शूगर और बीपी के मरीजों को ठंड से हार्ट अटैक और पैरालाइसिस का खतरा बना रहता है. इस समय शीतलहर चल रही है. ऐसे में बुजुर्ग अगर बाहर निकलते हैं, तो मास्क, टोपी के साथ पूरे गर्म कपड़े पहन कर निकलें. घर पर हैं, तो भी हर वक्त गर्म कपड़े पहनें. गर्म पानी से गरारा करें. स्टीम लें. गर्म खाने के साथ गर्म पानी का सेवन करें.

-डॉ बिमल कुमार रॉय, सीनियर फिजिशियन, पारस हॉस्पिटल

अभी पांच दिनों तक पड़ेगी हाड़ कपाने वाली ठंड

बिहार में अभी पांच दिनों तक हाड़ कपानेवाली ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान आठ व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दो से तीन दिनों में पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और कमी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले पांच दिनों तक राहत की संभावना नहीं है.

बिहार में हाड़ कंपानेवाली पड़ रही ठंड, 23 को बारिश की संभावना

हाड़ कंपानेवाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम अगले चार दिनों तक कुछ इसी तरह रहने का अनुमान है. पछुआ हवा से ठंड और बढ़ेगी. वहीं, 23 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी 19 से 23 जनवरी के लिए मौसम पूर्वानुमान में 23 जनवरी को हल्की वर्षा होन की संभावना बताया गया है.

बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास ख्याल रखने की जरूरत

कोहरे में लिपटी सर्द रातों में रिक्शाचालक, दैनिक मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैनबसेरों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. जिस तरह से मौसम ने अपना रूख बदला है और ठंड जिस तरह से बढ़ी है, ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास ख्याल रखने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है. आम लोगों के मुकाबले छोटे बच्चे और बुजुर्गों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.

पटना एयरपोर्ट से आठ जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द

पटना धुंध का असर पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर मंगलवार को भी दिखा. कम दृश्यता के कारण यहां निर्धारित समय से 39 मिनट देर से विमानों का परिचालन शुरू हुआ और सुबह 9:39 बजे दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट लैंड हुई. खराब मौसम, यात्रियों की कमी और अन्य ऑपरेशनल वजहों से पटना आने जाने वाली आठ जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं. इनमें पांच दिल्ली जबकि तीन बेंगलुरु आने जाने वाली थीं.

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगा दी ब्रेक

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. मंगलवार को पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली कई ट्रेनें कई घंटे विलंब से पहुंचीं. इनमें नयी दिल्ली से आनेवाली व नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेनें काफी विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं. इस रूट में कुहासा का प्रभाव अधिक हो रहा है. मंगलवार को नयी दिल्ली से आनेवाली मगध एक्सप्रेस छह घंटा लेट से पटना जंक्शन पहुंची. वहीं नयी दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पौने तीन घंटा लेट से आयी.

पांच दिन तक मौसम साफ होने की संभावना नहीं

अगले दो-तीन दिन पूरे दिन फॉग करने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं 22 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना और 23 जनवरी को दिन में धूप निकलने का पूर्वानुमान है. गौरतलब है कि बीते दो दिनों में शहर में पूरी धूप नहीं निकलने से पूरे दिन का औसत तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

100 से ज्यादा जगहों पर जलाये जा रहे अलाव

पटना में ठंड बढ़ने के बाद जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. जिले में करीब 100 से ज्यादा जगहों पर अलाव जलाये जा रहे हैं. मंगलवार को पटना शहरी क्षेत्र के कारगिल चौक, बिस्कोमान के पास, कुर्जी मोड़, सचिवालय के पास, पटना जंक्शन, पीएमसीएच, पटना डेंटल कॉलेज के पास, राजापुर पूल, बांस घाट आदि इलाकों में अलाव जलाये गये. ग्रामीण इलाकों में मसौढ़ी के तरेगना रेलवे स्टेशन के पास, नौबतपुर, मनेर बाजार समेत विभिन्न प्रखंडों के चौक चौराहों पर अलाव जलाये गये.

अभी पांच दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान आठ व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दो से तीन दिनों में पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और कमी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले पांच दिनों तक राहत की संभावना नहीं है.

कंपकपाती ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बना रैन बसेरा

कोहरे में लिपटी सर्द रातों में रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैन बसेरों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. इन नि:शुल्क आश्रम स्थल में रात बिता रहे लोगों ने बताया कि किस तरह आश्रम स्थल उनके लिए सहारा बना है.

अभी पांच दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान आठ व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दो से तीन दिनों में पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और कमी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले पांच दिनों तक राहत की संभावना नहीं है. अगले दो-तीन दिन पूरे दिन फॉग करने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री गिरावट

बिहार में पिछले पांच दिनों में पटना के न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री और अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की कमी हुई है. मंगलवार को पछुआ हवा के आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने के कारण पूरे दिन भीषण ठंड रही.

बिहार में पड़ रही गलन वाली ठंड

ठंड का असर इतना था कि कनकनी के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. दिन में भी सड़कों पर चहल-पहल कम दिख रही है. शाम होते ही बाजार में सन्नाटा शुरू हो जाता है. ठंड से बचने के लिए लोग जहां-तहां सड़क किनारे अलाव जला कर बचने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें