बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, लखीसराय, नालंदा समेत 12 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट

Weather Alert: पटना में आंधी के कारण कई जगहों पर पूजा पंडाल के गेट सड़क पर गिर पड़े है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 12 जिलों में बुधवार को भी वज्रपात के साथ बरसात के आसार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 8:11 AM

Weather Alert: बिहार में लगातार पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण दुर्गा पूजा का उत्सव फीका पड़ गया है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में आज भी झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश के कारण पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना में आंधी के कारण कई जगहों पर पूजा पंडाल के गेट सड़क पर गिर पड़े है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 12 जिलों में बुधवार को भी वज्रपात के साथ बरसात के आसार है. पटना मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ घंटों में दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, अररिया, गया, किशनगंज, नवादा, लखीसराय, नालंदा, पटना, शेखपुरा और वैशाली में आंधी के साथ भारी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने के आसार है.

अगले हफ्ते से राज्य में मॉनसून की विदाई होगी शुरू

पटना में तेज हवा और बारिश ने दुर्गा पूजा उत्साव का रंग फीका कर दिया है. बारिश होने के कारण अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया है. डाकबंगला चौराहे के पास बने दुर्गा पूजा पंडाल का गेट आंधी से गिरा पड़ा है. वहीं, स्टेशन रोड पर भी पूजा पंडाल का गेट सड़क पर गिर गया, जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है जो फिलहाल जारी है. उत्तर और पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले हफ्ते से राज्य में मॉनसून की विदाई शुरू हो जाएगी.

आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, शिवहर, कटिहार और सुपौल समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी तेज बारिश होने की संभावना है. आसमान में घनाघोर बादल छाये हुए है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है. बारिश के दौरान करीब 10 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version