27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के 29 जिलों में 276 सड़कों पर चढ़ा पानी, आवाजाही में आ रही दिक्कत

राज्य में पटना सहित करीब 29 जिलों के 276 मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इसमें सबसे अधिक सहरसा जिले में करीब 32 सड़कों पर बाढ़ का पानी है. वहीं दूसरे नंबर पर भागलपुर जिले की 28 सड़कों पर बाढ़ का पानी है.

पटना. राज्य में पटना सहित करीब 29 जिलों के 276 मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इसमें सबसे अधिक सहरसा जिले में करीब 32 सड़कों पर बाढ़ का पानी है. वहीं दूसरे नंबर पर भागलपुर जिले की 28 सड़कों पर बाढ़ का पानी है.

पटना जिले में नौ सड़कों पर बाढ़ का पानी है. उसमें से छह सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है. हालांकि पथ निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़कों का आकलन शुरू कर दिया है. साथ ही पानी उतरने के साथ ही सड़कों को बेहतर बनाने पर काम शुरू होगा.

सूत्रों का कहना है कि इस साल भी गंगा और पुनपुन नदी के बाढ़ का पानी पटना जिले की मुख्य सड़कों पर चढ़ने से छह सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है. इसमें पाली-खानपुर-झुनाठी-बहादुरपुर-अताउल्ला रोड में टोल बिगहा, पालीगंज में सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है.

इसके साथ मौजीपुर-दौलतपुर पथ में विक्रमपुर-दौलतपुर के पास सड़क क्षतिग्रस्त है. कच्ची दरगाह-गोहरपुर वाया पुनाडीह नत्थाचक पथ में नत्थाचक से फोरलेन अंडरपास गुलमहीयाबाग सड़क क्षतिग्रस्त है.

पुनाडीह से खासपुर पथ खासपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त है. कच्ची दरगाह से बैरिया पथ बाढ़ से सुकुलपुर से बरातपुर और रैबाग के पास क्षतिग्रस्त है. इसके साथ ही करमलीचक (एनएच-30) से सुरक्षा बांध होकर मिर्जापुर तक महुली से मिर्जापुर सड़क क्षतिग्रस्त है.

2121 ग्रामीण सड़कें और 94 छोटी पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त

राज्य में इस साल बाढ़ से करीब 2121 ग्रामीण सड़कें और 94 छोटी पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके तहत करीब 598 किमी की लंबाई में सड़क खराब होने से आवागमन प्रभावित हुआ है. सबसे अधिक क्षति मधुबनी और पूर्वी चंपारण जिले में हुई है.

वहीं पटना जिले में 15 ग्रामीण सड़कें और चार पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिन सड़कों से जलजमाव खत्म हो रहा है, वहां तुरंत ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से मरम्मत का शुरू कर दिया गया है. इस तरह करीब 831 सड़कों की मरम्मत का काम हो चुका है. साथ ही करीब 670 सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं 578 सड़कों की मरम्मत का काम शुरू होने की तैयारी की जा रही है.

सहरसा में 32 सड़कों पर पानी

जिला सड़कें

  • जहानाबाद 11

  • नवादा 1

  • गया 1

  • पटना 9

(इसमें छह सड़कों पर यातायात बाधित है.)

  • नालंदा 1

  • रोहतास 3

  • बक्सर 6

  • आरा 22

  • लखीसराय 10

  • मुंगेेर 2

  • बांका 1

  • भागलपुर 28

(इसमें 12 सड़कों पर यातायात बाधित है)

  • खगड़िया 5

  • जिला सड़कें

  • सहरसा 32

  • पूर्णिया 6

  • किशनगंज 8

  • कटिहार 3

  • अररिया 1

  • मुजफ्फरपुर 14

  • शिवहर 3

  • सीतामढ़ी 3

  • पूर्वी चंपारण 8

  • पश्चिम चंपारण 1

  • सारण 13

  • हाजीपुर 13

  • गोपालगंज 5

  • समस्तीपुर 19

  • दरभंगा 18

  • मधुबनी 17

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें