25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव, दानापुर के कई सड़कों पर चलना मुश्किल

दानापुर में बुधवार और गुरुवार की हुई बारिश से नगर की स्थिति नारकीय बन गयी. नगर पर्षद व छावनी परिषद प्रशासन की सफाई व्यवस्था का पोल खुल गयी. गली-मुहल्लों से लेकर मंडियों तक की स्थिति नारकीय हो गयी है. जल जमाव होने से झील सा नजारा दिखने लगा है.

पटना सिटी. मॉनसून की पहली मूसलाधार बारिश से गली-मुहल्लों से लेकर संपर्क पथों तक जलजमाव की स्थिति हो गयी. मंडियों में स्थित नारकीय हो गयी. मुसल्लहपुर हाट स्थित बाजार समिति परिसर हो या फिर किराना की थोक मंडी मारूफगंज, सब्जी मंडी गुलजारबाग हाट, मीना बाजार, मुसल्लहपुर हाट, गौरीदास की भट्ठी समेत अन्य जगहों पर जलजमाव, कीचड़युक्त गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार से बाड़े की गली, हरिमंदिर गली, काली स्थान दीरा पर मंगल तालाब के समीप, श्री गुरु गोबिंद सिंह पथ, सैदपुर, नंदनगर, लोहरवा गली, चाई टोला, रामपुर नहर रोड, बाजार समिति बकरी मंडी, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी, अजीमाबाद कॉलोनी, महावीर कॉलोनी में पानी जमा हो गया है.

गली-मुहल्लों से लेकर मंडियों तक की स्थिति नारकीय

इधर, प्रोफेसर कॉलोनी, शनिचरा, संदलपुर, रामकृष्ण कॉलोनी, बहादुरपुर मुसहरी, कस्तूरबा नगर, बाजार समिति का परिसर, पंचवटी नगर, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, सिटी स्कूल मैदान, मंगल तालाब, गुरु गोविंद सिंह पथ, गली मुहल्लों की बात करे तो हरिमंदिर गली, काली स्थान दीरा पर, बाड़े की गली, बेना शाह के बाग मोगलपुरा समेत अन्य जगहों पर भी बारिश का पानी जमा हो गया है. शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ पर भी जलजमाव की स्थिति हो गयी थी. ऐसे में लोगों को पैदल चलने से लेकर वाहनों से आवाजाही करने में परेशानी हो रही थी. गलियों के शहर पटना सिटी के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति कुछ एक जगहों पर बनी थी. संप हाउस का निरीक्षण करने के लिए निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी समेत अन्य अधिकारियों का दल भी पहाड़ी संप हाउस पहुंचा.

दानापुर में कई सड़कों पर चलना मुश्किल

दानापुर में बुधवार और गुरुवार की हुई बारिश से नगर की स्थिति नारकीय बन गयी. नगर पर्षद व छावनी परिषद प्रशासन की सफाई व्यवस्था का पोल खुल गयी. लोगों ने ऊमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली. हल्की बारिश से नगर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाला का पानी सड़कों पर बह रहा है.

Also Read: बिहार में भारी बारिश व ठनका को लेकर अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली से सात की मौत, सीएम व राज्यपाल ने जताया दुख
जल जमाव होने से झील सा नजारा

छावनी परिषद क्षेत्र के लाल कोठी, पीपा पुल मार्ग, बस पड़ाव, पेठिया बाजार, सब्जी मंडी, आनंद बाजार समेत आदि जगहों पर जल जमाव व कीचड़ से लोगों को भारी कठिनाइयों झेलना पड़ रहा है. वहीं नगर पर्षद क्षेत्र के न्यू प्रगति नगर, बालाजी नगर, चित्रकूट नगर, बैंक कॉलोनी, पंचशील नगर, बिस्कूट फैक्टरी रोड, रंजन पथ समेत आदि मुहल्ले में जल जमाव होने से झील सा नजारा दिखने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें