बिहार में जल संकट: कैटल ट्रफ में लगे दो दर्जन सोलर सिस्टम चोरी, पीएचइडी ने 18 जिलों में शुरू की जांच

Bihar News: पीएचइडी ने कार्यपालक अभियंता और पशु संसाधन विभाग ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया है. पशुओं के लिए कैटल ट्रफ (सोलर सिस्टम समेत) बनाने में करीब ढाई लाख रुपये का खर्च आया था.

By Prabhat Khabar | May 5, 2022 7:32 AM

प्रह्लाद कुमार/पटना. पशुओं को पानी पिलाने के लिए सुदूर गांवों में लगाये गये सोलर सिस्टम में से करीब दो दर्जन चोरी हो गये हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) ने 24 जिलों में जांच शुरू कर दी है. पीएचइडी ने कार्यपालक अभियंता और पशु संसाधन विभाग ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया है. पशुओं के लिए कैटल ट्रफ (सोलर सिस्टम समेत) बनाने में करीब ढाई लाख रुपये का खर्च आया था.

18 जिलों में कैटल ट्रफ में पानी नहीं

सोलर सिस्टम के गायब या चोरी हो जाने का पता तब चला, जब पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान हाल ही में कैमूर और रोहतास जिले के दौरे पर गये थे. उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी दी गयी कि कैटल ट्रफ में पानी नहीं रहने से पशुओं को गर्मी के इस मौसम में दिक्कत हो रही है. इस पर जब उन्होंने तहकीकात की, तो पता चला कि कुछ जगहों पर तो यह तकनीकी खराबी से काम नहीं कर रहा है, जबकि कुछ जगहों पर सोलर सिस्टम ही गायब है. इसके पहले पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने भी पीएचइडी को सूचना दी थी कि 18 जिलों में कैटल ट्रफ (नाद के समान) में पानी नहीं है.

Also Read: Fake Birth Certificate: बिहार के इस अस्पताल में बन रहा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, खुलासे के बाद मचा हड़कंप
कई जिलों में सोलर सिस्टम चोरी

अब पीएचइडी ने सभी संबंधित जिलों में सोलर सिस्टम चोरी करने वाले गिरोहों की पहचान का निर्देश दिया है. उन्हें कहा गया है कि वह एक सप्ताह के भीतर सभी का निरीक्षण करें और रिपोर्ट जमा करें, जिसमें इस बात की पुष्टि की जाये कि सभी ट्रफ बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता पीएचइडी हर कैटल ट्रफ का एक साथ मिलकर निरीक्षण करेंगे.

इन जिलों को जांच का निर्देश

पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर, बांका, नालंदा, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सारण

दो साल पहले 2200 कैटल ट्रफ लगाये गये थे

पीएचइडी ने करीब दो साल पहले वैसे जिलों में कैटल ट्रफ का निर्माण कराया गया था, जहां भू-जल का स्तर गर्मी के दिनों में नीचे चला जाता है. ऐसे करीब 2200 कैटल ट्रफ बनाये गये थे. यहां सोलर सिस्टम के जरिये बोरिंग से एक नाद में पशुओं के लिए साफ पानी रखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version