गुरुवार को पटना के बिहटा प्रखंड की कौड़िया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में आपसी विवाद को लेकर प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका आपस में भिड़ गयीं. दोनों के बीच में जमकर लात-घूंसे, मुक्के के साथ ही जमीन पर एक-दूसरे को पटक दिया. इस दौरान मौजूद ग्रामीण दर्शक बने रहे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
खिड़की लगाने को लेकर शुरू हुई लड़ाई
बताया जाता है की कौड़िया पंचायत स्थिति मध्य विद्यालय में कांति कुमारी प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. दूसरी ओर अनिता कुमारी भी उसी स्कूल में प्रखंड शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर दोनों शिक्षिका में तू-तू मैं-मैं होने लगी. इसके बाद मामला इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते दोनों शिक्षिका आपस में भिड़ गयीं और स्कूल परिसर कुछ देर के लिए कुश्ती का अखाड़ा बन गया.
चले लात-घूसे, हुई पटका-पटकी
प्रधानाध्यापिका कांति कुमारी को शिक्षिका अनिता कुमारी ने अपने एक अन्य महिला साथी के साथ मिलकर जमीन पर पटक कर लात-घूसे और बाल पकड़ पीटने लगी. इसी दौरान दूसरी महिला भी चप्पल और डंडे से कांति कुमारी को पीटने लगी. आसपास में खड़ी गांव की महिलाएं दोनों शिक्षिका का छुड़ाते नजर आयीं. लेकिन शिक्षिका किसी को छोड़ने का नाम नहीं ले रही थीं. स्कूल के अंदर शुरू हुई लड़ाई बाहर तक आ गयी.
दोनों शिक्षिका का निजी विवाद
साथ ही बताया जा रहा है की दूसरी महिला अनिता कुमारी की मां है. जो मनेर की निवासी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेश कुमार ने बताया कि दोनों शिक्षिका का निजी विवाद है. इस मामले में वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी.
पांच महीने पहले भी हुई थी मारपीट
कौडिया पंचायत के मुखिया नीतू देवी ने बताया कि इस स्कूल में पांच माह पूर्व भी दोनों शिक्षिका में मारपीट हुई थी. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और मुखिया ने पंचायती करवाकर समझौता करा मामले को शांत कराया गया था. उसके बाद फिर से आज यह मामला देखने को मिला.