36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मानसून सत्र के दौरान खाली खाली दिखेगा विधान परिषद, 17 जुलाई से खाली हो जायेंगी 24 सीटें, 5 सीटें पहले से हैं रिक्त

बिहार विधान परिषद की 19 सीटों पर निर्वाचित होनेवाले विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो जायेगा. पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार कोटे की इन सीटों पर चुनाव नहीं होगा. इसके कारण 17 जुलाई से ये सीटें तब तक रिक्त रहेंगी जब तक कि स्थानीय प्राधिकार का नया चुनाव नहीं हो जाता.

पटना. बिहार विधान परिषद की 19 सीटों पर निर्वाचित होनेवाले विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो जायेगा. पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार कोटे की इन सीटों पर चुनाव नहीं होगा. इसके कारण 17 जुलाई से ये सीटें तब तक रिक्त रहेंगी जब तक कि स्थानीय प्राधिकार का नया चुनाव नहीं हो जाता.

विधानसभा चुनाव 2020 में पांच सदस्यों के निर्वाचित होने के बाद परिषद की पांच सीटें पहले से ही रिक्त हो गयी हैं. इस प्रकार से विधान परिषद की कुल 75 सीटों में 24 सीटें रिक्त हो जायेंगी. इनमें सबसे अधिक भाजपा से हैं. ऐसे में विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान इस बार विधान परिषद खाली खाली दिखेगा.

16 जुलाई 2021 से विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें राधाचरण साह (स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,भोजपुर), मनोरमा देवी स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, जहानाबाद एवं अरवल) , रीना यादव स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, नालंदा), संतोष कुमार सिंह स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, रोहतास एवं कैमूर) , सलमान रागीव स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, नवादा) , राजन कुमार सिंह स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,औरंगाबाद) , सच्चिदानंद राय स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,सारण) , टूनाजी पांडे स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,सीवान) शामिल हैं.

इसके अलावा राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,पूर्वी चंपारण) , दिनेश प्रसाद सिंह स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,मुजफ्फरपुर) , सुबोध कुमार स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,वैशाली), हरिनारायण चौधरी , राजेश राम स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,पश्चिमी चंपारण) , दिलीप कुमार जायसवाल स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, पूर्णिया-अररिया एवं किशनगंज) , संजय प्रसाद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, मुंगेर-जमुई-लखीसराय एवं शेखपुरा) शामिल हैं.

5 सीटें पहले से हैं रिक्त

विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र कोटे से पहले से ही पांच सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं. इनमें पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, दरभंगा स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र, सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र और भागलपुर एवं बांका स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की सीटें शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें