UP Chunav 2022: यूपी पहुंचे बिहार के नेता, 15 से कैंप करेंगे सभी दलों के दिग्गज, पूर्वांचल पर रहेगा जोर

बिहार के भाजपा नेताओं को पूर्वांचल की जिम्मेदारी दी गयी है. यहां से भाजपा कोटे के मंत्रियों एवं विधायकों की टीम यूपी चुनाव प्रचार में पहुंचेगी. वाम दलों ने यहां करीब 57 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

By Prabhat Khabar | February 7, 2022 9:52 AM

पटना. यूपी चुनाव में बिहार के नेताओं का जमावड़ा होने लगा है. पहचे चरण के चुनाव में पार्टियों के प्रकोष्ठ नेताओं की टीम भेजी गयी है. 15 फरवरी सभी दिग्गज नेताओं की टोली यूपी के विभिन्न इलाकों में पहुंचेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जहां वर्चुअल चुनाव प्रचार की तैयारी है. वहीं, अन्य नेता फिजिकल मौजूद रहेंगे. बिहार के भाजपा नेताओं को पूर्वांचल की जिम्मेदारी दी गयी है. यहां से भाजपा कोटे के मंत्रियों एवं विधायकों की टीम यूपी चुनाव प्रचार में पहुंचेगी. वाम दलों ने यहां करीब 57 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

भाकपा 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

भाकपा माले 11 सीटों पर, जबकि भाकपा 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी के यूपी सीमा से लगे नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए रवाना कर दिया गया है. राजद ने यूपी में अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. तेजस्वी यादव व तेज प्रताप के सपा के समर्थन में यूपी जाने की योजना है.वहीं, कांग्रेस के किसी विधायक को अभी यूपी जाने का न्योता नहीं मिला है.

लखनऊ में जदयू की टीम कर रही कैंप

यूपी चुनाव को लेकर जदयू के नेता लखनऊ में कैंप कर रहे हैं. फिलहाल जदयू ने अपने राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह को लखनऊ भेजा है. विशेष परिस्थितियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उत्तर प्रदेश में जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं. जदयू नेताओं का उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी दौरे का कार्यक्रम 17 फरवरी के बाद तय होगा. फिलहाल पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामांकन की तैयारी की जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के समर्थन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ जा सकते है.

भाजपा संगठन से जुड़े नेता-कार्यकर्ताओं की लगी है ड्यूटी

यूपी चुनाव को लेकर बिहार भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि संगठन से जुड़े बिहार के पदाधिकारी पहले ही यूपी सहित अन्य चुनावी राज्यों में कैंपेनिंग कर रहे हैं. यूपी चुनाव को लेकर हमारा फोकस बिहार से जुड़े पूर्वांचल के 10 जिलों में है, जिसका चुनाव अंतिम फेज में मार्च के प्रथम सप्ताह में होना है. इसमें वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक का इलाका शामिल है. इसके लिए 15 फरवरी के बाद बिहार की टीम यूपी कूच करेगी.

Also Read: UP Chunav 2022 : बीजेपी को मोदी लहर के बावजूद 2017 में इन सीटों पर मिली थी हार, क्या इस बार खिलेगा कमल?
वाम दल से जुड़ी महिलाओं व छात्रों की टीम जायेगी यूपी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार से वाम दल के नेताओं ने जाने की तैयारी कर ली है. वाम दल नेताओं ने अभी से बॉर्डर गोपालगंज, सीवान, रोहतास व बक्सर सहित बाकी बॉर्डर से जड़े इलाकों में प्रचार- प्रसार करने वाले नेताओं को यूपी चुनाव में लगा दिया है.

Next Article

Exit mobile version