38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

STET पास बेरोजगारों का पटना में अनोखा प्रदर्शन, भैंस लेकर पहुंचे राजद कार्यालय, देखें Video

बिहार में लंबे समय से सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग कर रहे STET पास अभ्यार्थियों ने रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी भैंस लेकर राजद के कार्यालय पहुंच गये और वहां जाकर जमकर हंगामा किया.

पटना. बिहार में लंबे समय से सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग कर रहे STET पास अभ्यार्थियों ने रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी भैंस लेकर राजद के कार्यालय पहुंच गये और वहां जाकर जमकर हंगामा किया. STET अभ्यार्थियों ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए रविवार को पटना में भैंस के सामने कागजों पर अपनी मांग रखते दिखे. अभ्यर्थी अपनी मांगों को भैंस को सामने चिल्ला कर कहते दिखे.


हमारी कोई इज्जत नहीं बची

अभ्यार्थियों ने कहा कि हमारी कोई इज्जत नहीं बची है. बेरोजगार के साथ अब कोई नहीं बैठता है. घर वालों का भी सब्र का बांध टूट गया है और अब वह भी साथ नहीं बैठते हैं. लड़के ने कहा कि तेजस्वी सरकार ने वादा किया था नौकरी देने के लिए, लेकिन वह भी सिर्फ सत्ता में आने के लिए ही कर रहे थे.

मंत्री पर जमकर निशाना साधा

बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान अभ्यर्थियों ने रविवार को राजद और शिक्षा मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. अभ्यर्थियों ने भैंस के साथ राजद कार्यालय का घेराव किया है. STET अभ्यर्थियों ने बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. STET अभ्यर्थियों ने राजद कार्यालय के सामने भैंस पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

तेजस्वी यादव हमें बहाल करें

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार हमारे ऊपर ध्यान नहीं दे रही है. सत्ता में आने से पहले राजद नेता वादा करते हैं और सत्ता में आने के बाद उसे भूल जाते है. सरकार ने अभ्यार्थियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया. STET पास करने के इतने साल बाद भी बहाली नहीं हो रही है. अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम इस राज्य में पैदा होकर गलती कर दिए हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तेजस्वी यादव हमें बहाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें