पटना में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, तीसरे दिन भी मिले दो मरीज, अब तक चार संक्रमित

पटना जिले में तीन दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है. हालांकि, सिविल सर्जन का कहना है कि सभी चारों मरीज ठीक हैं. इसके अलावा 14 सैंपल जिले के अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल व अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से आरएमआरआइ भेजे गये हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 11:51 PM

पटना जिले में स्वाइन फ्लू के मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को पटना सिटी स्थित आरएमआरआइ में हुई जांच में दो मरीजों में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें एक 24 साल का युवक संपतचक का रहने वाला है तो दूसरा मरीज 43 साल का सब्जीबाग इलाके का निवासी है. दोनों मरीजों का इलाज शहर के दो अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने दी है.

स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर चार

इसके साथ ही पटना जिले में तीन दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है. हालांकि, सिविल सर्जन का कहना है कि सभी चारों मरीज ठीक हैं. इसके अलावा 14 सैंपल जिले के अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल व अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से आरएमआरआइ भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आयेगी. इससे पहले मंगलवार को एम्स में भर्ती मरीज और बुधवार को कंकड़बाग के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के सैंपल स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाये गये थे.

इंन्फलुएंजा के 24 मरीजों की जांच

आरएमआइएम के निदेशक डॉ कृष्णा पांडेय ने बताया कि संस्थान में अब तक इंन्फलुएंजा के 24 मरीजों की जांच हो चुकी है. इसमें चार में एच1एन1 और एक महिला में एच3एन2 इंन्फलुएंजा की पुष्टि हुई. यह महिला अब ठीक है. वहीं, जांच किट के उपलब्ध कराने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोरॉजिकल संस्थान (राष्ट्रीय विषाणु संस्थान) से लिखा गया है. निदेशक ने बताया कि किट आने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जायेगा.

एनएमसीएच में अलर्ट

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनएमसीएच और श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल भी अलर्ट है. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के एमसीएच भवन में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां मरीज को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version