36 हजार जमा करा एक लाख की संपत्ति देने में दो और गिरफ्तार

पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने कंपनी में 36 हजार रुपये जमा कर एक लाख रुपये की संपत्ति उपहार में देने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 12:33 AM

पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने कंपनी में 36 हजार रुपये जमा कर एक लाख रुपये की संपत्ति उपहार में देने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आलमगंज थाना के नया गांव मुहल्ला निवासी सरोज वर्मा और बजरंगपुरी मुहल्ला निवासी रम्मी वंसल को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के संचालक यूपी के चंदौली निवासी कृष्ण सागर पाठक की भी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि संस्था में 36 हजार रुपये जमा करने पर बेटी की शादी के समय एक लाख रुपये की संपत्ति में पलंग, आलमीरा, कुर्सी टेबुल, टीवी, ट्रंक, फ्रिज समेत अन्य उपहार सामग्री उपहार में दी जायेगी. रुपये जमा करने के बाद कंपनी बंद कर फरार हो गयी. इसी मामले में आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रियंका कुमारी समेत अन्य पीड़ितों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसके बाद संचालक चंदौली निवासी कृष्ण सागर पाठक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इन दोनों की गिरफ्तारी हुई. आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया मामले छानबीन की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि कितने रुपये की ठगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version