ट्रांसपोर्टेशन का कार्य दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना में राजेंद्र नगर निवासी राजेश कुमार ने ट्रांसपोर्टेशन का काम दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये झांसा देकर ठगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print | May 17, 2024 12:11 AM

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना में राजेंद्र नगर निवासी राजेश कुमार ने ट्रांसपोर्टेशन का काम दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये झांसा देकर ठगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

पुलिस ने बताया कि दर्ज शिकायत में राजेश ने बताया है कि उसका दोस्त कृतार्थ ने उसे बताया कि अंकित नामक मित्र है, जिसका साला यूपी निवासी हरमन सभरवाल ट्रांसपोर्टेशन काम त्रिपुरा में दिलवा देगा. इसके लिए राजेश ने दोस्त कृतार्थ और सुयश के साथ त्रिपुरा गया. वहां पर हरमन सभरवाल से मुलाकात हुई, लेकिन वहां पर ट्रांसपोर्टेशन कार्य संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में वापस लौट आया. इसी बीच अंकित ने फोन कर बताया कि वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन का काम हरमन दिलवा रहा है. यह कार्य ओड़िसा व मध्य प्रदेश में मिलेगा. दर्ज शिकायत में राजेश ने कहा कि ऑफर के बाद वह ओड़िसा में कार्य करने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद हरमन ने उसे दिल्ली बुलाया और दो लोगों से मिलाया. इसके बाद दूसरे लोगों के मिले काम का दस्तावेज दिखा भरोसा दिलाया कि काम दिला देंगे. इसके लिए दो करोड़ रुपये देने होंगे. लेकिन राजेश ने इतना पैसा होने से इनकार किया, तब हरमन ने भरोसा दिया कि दोस्तों से लेकर दो तीन माह में सूद समेत लौटा देना. इसके बाद वह झांसे में आ गया. फिर दोस्त, परिवार व जमीन पर पैसा एकत्र कर हरमन को कैश और एकाउंट के माध्यम से दो करोड़ दिये, लेकिन वर्ष 2022 के जून में जब कार्य आरंभ नहीं हुआ, तब वह झांसा देने लगा कि जल्द कार्य आरंभ होगा. इस बीच दबाव बनाने पर उसने 63,110 का डीडी बना कर दिया. फिर कहा कि कार्य आरंभ होने वाला है. इसी बीच पता चला कि हरमन व उसके दोस्तों को दिल्ली पुलिस ने वैक्सीन की फर्जी ढुलाई मामले में गिरफ्तार की है. पुलिस ने बताया कि आठ मई को दो करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसके आधार पर मामले में तफ्तीश की जा रही है.

थानाध्यक्ष पूर्णनेदु कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना के निवासी राजेश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस टीम ठगी के मामले में खुलासे को लेकर काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version