बिहार : परिवहन विभाग ने सार्वजनिक वाहनों में अनिवार्य किया इमरजेंसी बटन, नहीं रहने पर देना होगा जुर्माना

परिवहन विभाग ने सभी जिलों को सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों में इमरजेंसी बटन लगाने का दिशा-निर्देश भेजा है. दूसरी ओर इस सिस्टम के लगने पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिये बसों का लाइव लोकेशन भी देखा जाना आसान हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 5:21 AM

बिहार में सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों में महिलाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा के उद्देश्य से व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं करने पर गाड़ियों को फिटनेस नहीं मिलेगा. वहीं, उस गाड़ी मालिक से पांच हजार का जुर्माना भी लिया जायेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है. दूसरी ओर इस सिस्टम के लगने पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिये बसों का लाइव लोकेशन भी देखा जाना आसान हो गया है.

बीएसआरटीसी के बसों में लगा इमरजेंसी बटन

  • परिवहन विभाग के मुताबिक बीएसआरटीसी के बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस व इमरजेंसी बटन लगाया गया है. जिसके बाद अब गाड़ियों की लाइव ट्रैकिंग शुरू हो गयी है.

  • बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है.

  • सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में लगाया जाना है वीएलटीडी

  • राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं इमरजेंसी बटन से लैस करने की प्रक्रिया अभी पटना, गया, दरभंगा भागलपुर व मुजफफरपुर में तेजी से किया जा रहा है. क्योंकि इन शहरों में सार्वजनिक गाड़ी की संख्या अधिक है.

स्कूल बसों में लगाने होगा अनिवार्य

विभाग के मुताबिक स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी स्कूल बसों में पैनिक बटन लगाने का निर्देश दिया जायेगा. इसको लेकर जल्द ही विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक होगी और उसके बाद सार्वजनिक बसों में अलार्म लगाने का निर्देश दिया जायेगा. ऐसा नहीं करने वाले स्कूल बसों के परिचालन को रोक दिया जायेगा और इन बसों को भी फिटनेस नहीं दिया जायेगा.

इमरजेंसी बटन के फायदे

  • वाहनों में वीएलटीडी एवं इमरजेंसी बटन लगे होने से महिलाओं एवं अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

  • सार्वजनिक परिवहन के वाहनों की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे.

  • ओवर स्पीडिंग रोकने में मदद मिलेगी.

Also Read: Nitish Kumar Delhi Visit : दिल्ली यात्रा पर तीन दिनों में किन नेताओं से मिले सीएम, देखें तस्वीर
ऐसे करेगा काम

बस, कैब, टैक्सी से सफर करने वाली महिलाओं, लड़कियों को किसी तरह के खतरे का आभास होने पर इमरजेंसी बटन दबाते ही कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में अलार्म बजेगा और तत्काल मदद के लिए पुलिस पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version