Train Cancelled List आप अगर ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले आप यह लिस्ट देख लें. रेलवे ने देशभर में 13 फरवरी, 2023 को डिपार्चर होने वाली 344 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है.कैंसिल ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.हालांकि आपने अगर आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा है तो रेलवे (Indian Railways) आपको किराये वापस कर देगी.
भारतीय रेल (Indian Railways) की ओर से नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 13 february 2023) की लिस्ट जारी कर दी गई है. रेलवे की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला किया है. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today) करने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.