पटना के मीठापुर-आर ब्लॉक फ्लाइओवर पर 45 मिनट तक रही जाम की स्थिति, कई लोगों को रूट की नहीं थी जानकारी

Bihar News: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा रूट प्लान अखबारों में प्रकाशित किया गया था. इसके बावजूद कई लोग पुलिस को यह बता रहे थे कि उन्हें इधर का रास्ता बंद होने की जानकारी ही नहीं थी. पुलिस उन्हें किस रूट से जाना है, यह समझाते-समझाते परेशान थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 9:48 PM

पटना. मीठापुर-आर ब्लॉक फ्लाइओवर पर मंगलवार की शाम करीब 45 मिनट तक जाम की स्थिति रही. लोग अपने-अपने काम को निबटा कर जब घर लौटने लगे, तो एक बार में ही बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर आ गये और 6:45 बजे से लेकर 7:30 बजे तक उक्त फ्लाइओवर पर वाहनों की कतार लगी रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शाम करीब सात बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करने के आधा घंटा बाद 7:30 बजे तमाम जगहों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था को हटा लिया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.

गर्दनीबाग, चितकोहरा, मीठापुर जाने वालों को हुई अधिक परेशानी

प्रधानमंत्री के पटना में कार्यक्रम में शामिल होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से किसी भी वाहन को विधानसभा व हार्डिंग रोड की ओर जाने की मनाही थी और उस ओर जाने वाले तमाम रास्तों को सील कर दिया गया था. इसी क्रम में मीठापुर-आर ब्लॉक फ्लाइओवर पर भी हार्डिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. इसके कारण वाहन आयकर गोलंबर कोतवाली टी होते हुए बुद्ध मार्ग से फ्लाइओवर पर चढ़ कर मीठापुर की ओर उतरने वाले मार्ग का इस्तेमाल करने लगे. इसके कारण उस मार्ग पर सड़क जाम हो गयी. यारपुर, गर्दनीबाग, चितकोहरा की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई.

कई लोगों को रूट की नहीं थी जानकारी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा रूट प्लान अखबारों में प्रकाशित किया गया था. इसके बावजूद कई लोग पुलिस को यह बता रहे थे कि उन्हें इधर का रास्ता बंद होने की जानकारी ही नहीं थी. पुलिस उन्हें किस रूट से जाना है, यह समझाते-समझाते परेशान थी. कुछ लोग तो इस बात पर अड़े थे, वे इधर से ही जायेंगे. इतना ही नहीं, कुछ तो रास्ता खुलने का इंतजार वहीं पर करने लगे, जिस कारण फ्लाइओवर गोलंबर पर जाम की स्थिति हो गयी.

जदयू नेता को भी नहीं जाने दिया गया

एक जदयू नेता बॉडीगार्ड व पूरे ताम-झाम के साथ पहुंचे और उन्होंने फ्लाइओवर से ही विधानसभा की ओर जाने का आग्रह किया. लेकिन, सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों व जवानों ने नहीं जाने दिया.

आयकर गोलंबर, बुद्ध मार्ग, बेली रोड में भी लगी थी वाहनों की लंबी लाइन

वाहनों की बड़ी संख्या होने के कारण आयकर गोलंबर, बुद्ध मार्ग, वीरचंद पटेल पथ, बेली रोड में भी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. पटना के प्राय: सभी मुख्य मार्गों पर लोगों को परेशानी हुई. शाम 7:30 बजे जब हर जगह पर की गयी बैरिकेडिंग को हटा दिया गया, तो ही स्थिति सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version