बिहार में सितंबर से काम करने लगेगी पर्यटन पुलिस, बोधगया व राजगीर में होगी तैनाती

सितंबर माह तक पर्यटन पुलिस की प्रशिक्षित इकाई राजगीर (नालंदा) और बोधगया (गया) में काम करने लगेगी. मंगलवार को सभी क्षेत्र व जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई मीटिंग में एडीजी (मुख्यालय) ने प्रस्तावित पर्यटन पुलिस की चर्चा की.

By Prabhat Khabar | July 20, 2022 12:20 PM

पटना. सितंबर माह तक पर्यटन पुलिस की प्रशिक्षित इकाई राजगीर (नालंदा) और बोधगया (गया) में काम करने लगेगी. डीजीपी एसके सिंघल ने पटना प्रक्षेत्र के आइजी राकेश राठी को अगले चार से पांच सप्ताह में इन जिलों में क्षेत्रीय स्तर पर इनकी प्रतिनियुक्ति के लिए मानव संसाधन का चयन करने और जिला स्तर पर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया है.

प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश

एडीजी (प्रशिक्षण) को प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारी- कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया. मंगलवार को सभी क्षेत्र व जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई मीटिंग में एडीजी (मुख्यालय) ने प्रस्तावित पर्यटन पुलिस की चर्चा की.

बात करने में भाषा की कठिनाई

इस पर डीजीपी ने बोधगया और नालंदा में इसकी इकाई गठित किये जाने का निर्देश दिया. पटना क्षेत्र के आइजी राकेश राठी ने बताया कि अभी कम संख्या में राजगीर और नालंदा में इसकी इकाई गठित है. इनको अलग से नीली जैकेट उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन, इस इकाई में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले बल को विदेशी पर्यटकों के साथ बात करने में भाषा की कठिनाई हो रही है.

पर्यटन विभाग के ढाबा रेस्टोरेंट में काम करने वालों को मिलेगा प्रशिक्षण

पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग लग्जरी ढाबा, रेस्तरां व अन्य सुविधा केंद्रों में काम करने वाले कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिलायेगा. पर्यटन विभाग कुक, वेटर व रिसेप्शनिस्ट के साथ हाउस कीपिंग कर्मियों को भाषा पाठ्यक्रम व उद्यमी विकास कार्यक्रम से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इस पर करीब 4.50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसका उद्देश्य रेस्तरां कर्मियों को पर्यटक फ्रेंडली बनाना है.

बोध गया व हाजीपुर में दिया जायेगा प्रशिक्षण

पर्यटन विभाग के मुताबिक सभी कर्मियों को इंडियन होटल मैनेजमेंट, हाजीपुर और बोधगया में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. जिसमें औसत 15 हजार रुपये प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं,पर्यटन केंद्रों तक जाने वाली सड़कों के चिह्नित ढाबा-रेस्तरां व सुविधा केंद्रों के कर्मचारियों व प्रबंधन से जुड़े लोगों के लिए निश्चित अंतराल पर प्रशिक्षण मिलेगा.

यूपी व ओड़िशा के लिए सितंबर से 35 नयी रूटों पर परिचालन

राज्य के लोगों के लिए ओड़िशा -यूपी के शहरों तक सितंबर से 35 नयी रूटों पर परिचालन होगा. परिवहन विभाग ने बस संचालकों से ऑनलाइन माध्यम से 24 जुलाई और ऑफलाइन माध्यम से 25 जुलाई तक आवेदन मांगा है. 26 जुलाई को विभाग इन रूटों पर बस चलाने के लिए समय-सारिणी का प्रकाशन कर देगा. राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक तीन अगस्त को होगी.

Next Article

Exit mobile version