संवाददाता,पटना
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण के दौरान एनडीए पांचों दलों के तमाम कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का उत्साह, ऊर्जा और उमंग देखा गया है, वह अद्भुत है और नजारा देख विपक्ष के सीने पर सांप लोट रहा होगा. सम्मेलनों में हमारे कार्यकर्ताओं का महाजुटान 2025 विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकेत है.
लालू परिवार को फादर आफ क्राइम के पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिये : जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी एनडीए कार्यकर्ताओं का अपार जोश देखने को मिल रहा है और पहले चरण की सफलता से विपक्ष खेमा हतोत्साहित है. उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि विपक्ष लड़ाई में दूर-दूर तक नजर नहीं आयेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद अपराध की जनक है इसलिए लालू परिवार को फादर आफ क्राइम के पुरुस्कार से नवाजा जाना चाहिए.लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि 2025 में एनडीए की प्रचंड विजय सुनिश्चित है. हम(से) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी,चिराग पासवान एवं उपेंद्र कुशवाहा के प्रति आम जनता में काफी उत्साह है.वहीं, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि एनडीए के सामने विपक्षी ताकत कहीं नहीं टिकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है