34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना तारामंडल में दो दशक से चल रहे स्काइ थियेटर शो अब होगा डिजिटल, 40 करोड़ होंगे खर्च

तारामंडल में लगभग दो दशक से चल रहे स्काइ थियेटर शो को डिजिटल बनाने के लिए एस्टिमेट तैयार हो गया है. अब दर्शकों को नये प्रोजेक्टर के जरिये ब्रह्मांड की रहस्यमय दुनिया के बारे में जानकारी दी जायेगी.

पटना. तारामंडल में लगभग दो दशक से चल रहे स्काइ थियेटर शो को डिजिटल बनाने के लिए एस्टिमेट तैयार हो गया है. अब दर्शकों को नये प्रोजेक्टर के जरिये ब्रह्मांड की रहस्यमय दुनिया के बारे में जानकारी दी जायेगी.

तारामंडल को डिजिटलाइज बनाने के लिए पिछले महीने नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की टीम ने सर्वे किया था.

सर्वे के बाद टीम ने प्रोपोजल दे दिया है. इसमें तारामंडल को डिजिटलाइज करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में डेढ़ साल का समय लगने की भी बात कही गयी है. टीम द्वारा दिये गये प्रोपोजल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भेज दिया गया है.

इस प्रोपोजल पर राज्य सरकार के निर्णय के बाद प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. अभी फिलहाल तारामंडल में एनालॉग व ऑप्टोमेकेनिकल से शो चलाया जाता है.

इस प्रक्रिया में प्रोजेक्टर पर स्टिल फोटो के माध्यम से ही फिल्में चलती हैं. जबकि डिजिटलाइज होने के बाद स्क्रीन पर दिखाये जाने वाली पिक्चर में गति भी होगी. इसमें फिल्मों को बदलने में भी आसानी होगी और इसे कंप्यूटर सिस्टम से चलाया जा सकेगा. डिजिटल तारामंडल में दर्शकों को ब्रह्मांड से जुड़ी नयी जानकारियां देखने को मिलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें