बिहार में वैक्सीन की किल्लत बरकरार, आज फिर नहीं हुआ 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण

पटना जिले में वैक्सीन की कमी के कारण 18-44 आयु वर्ग के लोगों का बुधवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा़ हालांकि 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन पूर्व की तरह जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar | May 26, 2021 10:36 AM

पटना. पटना जिले में वैक्सीन की कमी के कारण 18-44 आयु वर्ग के लोगों का बुधवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा़ हालांकि 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन पूर्व की तरह जारी रहेगा. अब टीका मिलने के बाद 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा.

इधर, मंगलवार को इस आयु वर्ग के 15290 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था़ जिसमें 13585 लोगों को वैक्सीन दिया गया. सबसे अधिक वैक्सीन आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय स्थित केंद्र पर 900 लोगों को दिया गया. जिले में उपलब्धि 89 फीसदी रही.

कोरोना वैक्सीन का मिला तीन लाख डोज

बिहार को कोरोना वैक्सीन का तीन लाख डोज मंगलवार को प्राप्त हुआ है. इसे विभिन्न जिलों में टीकाकरण के लिए भेज दिया गया है. कोरोना वैक्सीन का प्राप्त डोज में दो लाख 50 हजार कोविशिल्ड है जबकि 50 हजार कोवैक्सीन है.

भारत सरकार द्वारा यह वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भेजी गयी है. इससे राज्य के 45 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version