अब 15 से 20 मिनट के अंतराल पर होगा पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन, 15 से बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

सिक्योरिटी होल्ड एरिया या चेकिंग एरिया में उन्हें ज्यादा देर तक कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े. एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि अभी पटना एयरपोर्ट से 40 विमानों का हर दिन परिचालन हो रहा है.

By Prabhat Khabar | January 2, 2021 7:43 AM

पटना. पटना हवाई अड्डे पर भीड़ भाड़ से टर्मिनल में यात्रियों को हो रही परेशानी से निबटने के लिए बनी कमिटी ने शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.

इसमें एक घंटे में तीन से चार विमानों का परिचालन ही करने का सुझाव दिया गया. ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ नहीं लगे.

सिक्योरिटी होल्ड एरिया या चेकिंग एरिया में उन्हें ज्यादा देर तक कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े. एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि अभी पटना एयरपोर्ट से 40 विमानों का हर दिन परिचालन हो रहा है.

इसकी संख्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी. सभी एयरलाइंस से विमानों का परिचालन इस तरह से करने को कहा गया है कि उनके बीच 15-20 मिनट का अंतराल बना रहे. ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो.

मौसम की वजह से नौ विमान देर से उड़े

मौसम की वजह से विमानों के उड़ान पर असर पड़ा है. नये साल के पहले दिन शुक्रवार को नौ विमान देर से उड़ान भरे. इसके चलते साल के पहले दिन सैकड़ों यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.

स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 8720 अहमदाबाद, एसजी 8722 दिल्ली, एसजी 3723 अमृतसर, एसजी 3724 गुवाहाटी के लिए देर से उड़ान भरी.

इसके अलावा गोएयर की जी8 516 काेलकाता, जी8 273 बेंगलुरु व जी8 158 दिल्ली, इंडिगो की 6इ 6232 लखनऊ व 6इ 6107 कोलकाता के लिए विमान देर से उड़े.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version