स्कूल खोलने का निर्णय मध्य जुलाई में होगा, शिक्षा विभाग ने ली सबों से राय

स्कूल खोलने का निर्णय मध्य जुलाई में होगा, शिक्षा विभाग ने ली सबों से राय

By Prabhat Khabar | June 13, 2020 7:53 AM

प्रदेश में स्कूल खोलने के लिए जुलाई मध्य में निर्णय लिया जायेगा. शिक्षा विभाग के द्वारा अभिभावकों ,स्कूलों एवं शिक्षाविदों से मांगे अभिमत में यह बात निकल कर आयी है कि अधिकतर लोग अभी कोरोना से डरे हुए हैं. अधिकतर पालकों की राय है कि अभी वे स्कूल भेजने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे परिदृश्य में शिक्षा विभाग जुलाई मध्य के बाद बैठक बुलायेगा. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि स्कूल कब खोले जायें.

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने समाज के विभिन्न वर्गों से अभिमत मांगा था कि स्कूल कब खोले जायें? स्कूल में क्या क्या व्यवस्थाएं की जा सकती हैं. पूरे प्रदेश से अच्छी खासी संख्या में अभिमत शिक्षा विभाग को मिले हैं,लेकिन अभिमत पर एक राय नहीं बनायी जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version