पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि पार्टी का लक्ष्य है कि डबल इंजन की सरकार का सफाया किया जाये. चंपारण दौरा पर निकलने से पहले शनिवार को वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 50 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य आसान नहीं है मगर नामुमकिन भी नहीं. पार्टी इसे हासिल करके रहेगी. इस बार बिहार कांग्रेस के पक्ष में चौंकाने वाला परिणाम होगा. इसी लक्ष्य के साथ चुनावी जंग में निकल रहे हैं.बिहार कांग्रेस आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है.
पुरानी भूलों से सीख लेकर समय से पहले वार मोड में आ चुकी है. एक सप्ताह से चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के बाद उसके क्रियान्वयन का श्रीगणेश शनिवार से हो गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह अपने समर्थकों के साथ चंपारण के दौरे पर निकल गये हैं. उधर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा वैशाली पहुंच चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है