पीएमसीएच में बनेगा टेली मेडिसिन सेंटर, फोन पर होगा इलाज, राज्य भर के मरीजों को होगा फायदा

राज्य भर से मरीज फोन कर डॉक्टरों से अपनी बीमारी बतायेंगे और फोन पर ही डॉक्टर उन्हें चिकित्सीय सलाह देंगे.

By Prabhat Khabar | December 23, 2020 11:23 AM

पटना . पीएमसीएच में जल्द ही टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके लिए यहां सेटअप बनाया जा रहा है.

एक सुसज्जित स्टूडियो में बैठ कर यहां से डॉक्टर राज्य भर के मरीजों को चिकित्सीय सलाह देंगे.

राज्य भर से मरीज फोन कर डॉक्टरों से अपनी बीमारी बतायेंगे और फोन पर ही डॉक्टर उन्हें चिकित्सीय सलाह देंगे.

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से यहां टेली मेडिसिन की यह सुविधा यहां उपलब्ध करवायी जा रही है.

इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी पीएमसीएच के कंधों पर रहेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसमें तीन विभागों के डॉक्टर बैठेंगे और मरीजों का टेली मेडिसिन के जरिये इलाज करेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version