तेजस्वी ने खेला क्रिकेट, नये खिलाड़ियों को दिये टिप्स

जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है,वैसे-वैसे नेता अपने पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में कुछ न कुछ अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं.

By RAKESH RANJAN | October 12, 2025 1:35 AM

संवाददाता, पटना

जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है,वैसे-वैसे नेता अपने पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में कुछ न कुछ अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं.शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव युवाओं के बीच पहुंचे. खूब बतियाये. तेजस्वी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने नेट प्रैक्टिस की. तेजस्वी ने नेट की पिच पर बैंटिंग की और कई गेंदों पर अच्छे शॉट्स लगाये.तेजस्वी यादव ने खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के टिप्स भी दिये. इधर,

तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में हमने बिना पेपर लीक के सफलतापूर्वक टीआरइ – वन और टीआरइ -टू के तहत दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की तथा एक लाख 30 हजार पदों पर बहाली करायी.हमारी सरकार जाने के बाद सरकार ने मार्च महीने में घोषणा की थी कि टीआइ- फोर के तहत जल्दी ही एक लाख 27 हजार पदों पर शिक्षक बहाली की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है