गणित और विज्ञान में तेज होंगे बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे, IIT पटना में शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग

शिक्षा विभाग सुदूर क्षेत्र में विभिन्न टैलेंट सर्च एग्जाम के प्रति बच्चों को जागरूक भी करेगा. इसके लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न विषयों के ओलंपियांड, टैलेंट सर्च एग्जाम, विज्ञान प्रदर्शनी आदि परीक्षाओं से संबंधित इन्फॉर्मेशन ब्राउसर तैयार किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 1:35 AM

अनुराग प्रधान, पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को गणित व विज्ञान में मेधावी बनाने के लिए आइआइटी पटना ट्रेनिंग देगा. आइआइटी पटना सबसे पहले गणित व विज्ञान के शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग अलग-अलग चरणों में संपन्न होगा. इसके बाद आइआइटी पटना विभिन्न टैलेंट सर्च एग्जाम, विज्ञान प्रदर्शनी, ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेगा. ताकि बच्चे साइंस के प्रति शुरू से अपनी रूचि बनाये रखें. इसके लिए राज्य सरकार आइआइटी पटना को फंड मुहैया करायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अप्रैल में रोप मैप तैयार कर लिया जायेगा.

सुदूर क्षेत्रों में विभिन्न टैलेंट सर्च एग्जाम के प्रति बच्चों को किया जायेगा जागरूक

शिक्षा विभाग ने सुदूर क्षेत्र में विभिन्न टैलेंट सर्च एग्जाम के प्रति बच्चों को जागरूक भी करेगा. इसके लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न विषयों के ओलंपियांड, टैलेंट सर्च एग्जाम, विज्ञान प्रदर्शनी आदि परीक्षाओं से संबंधित इन्फॉर्मेशन ब्राउसर तैयार किया जायेगा. यह ब्राउसर सुदूर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किया जायेगा. इसमें प्राचार्य व शिक्षकों के आउटरिच प्रोग्राम की रुप-रेखा भी तैयार की जायेगी. इस तरह के प्रोग्राम का पूरा फोकस बच्चों में साइंस के प्रति रूचि बढ़ाने को लेकर है. इसके साथ बच्चे खेल-खेल में मैथ और साइंस की पढ़ाई कैसे करें इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

मैथमेटिकल सोसाइटी व साइंस फॉर सोसाइटी को मिलेगा कार्यालय

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी एवं साइंस फॉर सोसाइटी का एससीइआरटी में कार्यालय के लिए आधारभूत संरचना के साथ स्थल दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित सोसाइटी से अनुरोध पत्र एससीइआरटी के निदेशक को देने के लिए कहा गया है. यह दोनों सोसाइटी राज्य के बच्चों को हर साल मैथ और साइंस का एग्जाम लेकर उन्हें पुरस्कृत करेगा. एग्जाम के टॉपर बच्चों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट पुरस्कृत करेगा. मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक डॉ विजय कुमार ने कहा कि राज्य के बच्चों में गणित व विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ायी जायेगी. इसके लिए सबसे पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित करना जरूरी है. शिक्षकों का प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी किया जायेगा. इससे पहले भी कुछ शिक्षकों को आइआइटी में प्रशिक्षित किया गया था. यहां से प्रशिक्षित शिक्षक बेहतर काम कर रहे हैं. इस कारण अब सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें गणित और साइंस के शिक्षक शामिल रहेंगे.

Also Read: दिमाग से कंट्रोल होगा कंप्यूटर, आईआईटी पटना में AI पर सात दिवसीय सेमीनार का आयोजन

Next Article

Exit mobile version