तमिलनाडु के पूर्व DGP अब बिहार में खेलेंगे सियासी पारी, आज राजद में शामिल होंगे ये पुलिस पदाधिकारी..

बिहार निवासी एक और पूर्व DGP की राजनीति में एंट्री होने जा रही है. तमिलनाडु के डीजीपी रहे करुणासागर ने अब राजद में शामिल होने का फैसला किया है और रविवार को उन्हें राजद की सदस्या दिलाई जाएगी. जानिए तेज-तर्रार अधिकारी को...

By Prabhat Khabar Print Desk | May 7, 2023 8:20 AM

बिहार में पुलिस पदाधिकारियों की च्वाइस अब राजनीति में बढ़ती जा रही है. खासकर डीजीपी का पद संभालने के बाद सियासी पारी खेलने वालों की बात करें तो अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. एक और तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी रहे शख्स (karuna sagar ips) की राजनीति के मैदान में एंट्री होने जा रही है. जानिए किसकी हो रही चर्चा और किस दल में होंगे शामिल..

तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी रहे IPS करुणासागर

भारतीय पुलिस सेवा के रिटायर पदाधिकारी की सियासत में एंट्री होने जा रही है. तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी रहे करुणासागर (karuna sagar ips) अब सियासत के मैदान में अपनी पारी खेलने के लिए आ रहे हैं. आरजेडी के साथ वो अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करने जा रहे हैं. रविवार को वो राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यह जानकारी राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी है.

Also Read: बागेश्वर बाबा के लिए मैदान में उतरी पीएम मोदी के फायर ब्रांड नेताओं की टीम,बिहार के मंत्रियों को दे रहे चैलेंज
रविवार को ज्वाइन करेंगे राजद

राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले एक विशेष समारोह में करुणासागर को उनके समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता दिलायी जायेगी. लंबी सेवा अवधि के दौरान कई पुरस्कारों एवं सम्मानों से सम्मानित करुणासागर मूलरूप से बिहार के ही रहने वाले हैं. तामिलनाडु के तेज-तर्रार और लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में इनकी विशिष्ट पहचान रही है.

हाल में ही सुर्खियों में रहे

बता दें कि करुणासागर तमिलनाडु में डीजीपी (वेलफेयर) के पद पर रहे और हाल में ही हुए बिहार के मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले में सुर्खियों में आए थे. करुणासागर उस दौरान सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से इस मामले में प्रतिक्रिया देते थे और तमिलनाडु को बिहार के मजदूरों के लिए सेफ जगह बताते रहे थे.

Next Article

Exit mobile version