पटना. 27 मई के बाद पटना शहर के कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली है. अभिभावक अपने बच्चों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कई दिनों पहले से बना रहे हैं. छुट्टियों में जहां कुछ बच्चे अपने दादा-दादी, नाना-नानी, तो कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर छुट्टियां बिताएंगे. वहीं कई अभिभावक अपनी पूरी फैमिली के साथ धार्मिक स्थलों और ठंडे प्रदेशों में जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में कोई नेपाल, गंगटोक, दार्जिलिंग, नैनीताल और मसूरी तो कोई वैष्णोदेवी, उत्तराखंड, तिरुपति, पुरी और उज्जैन की बुकिंग करा रहे हैं. शहर के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी पर इन स्थानों के लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दी गयी. एजेंसियों की मानें तो शहर के लोगों ने बच्चों के संग छुट्टियां बिताने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बच्चों में भी छुट्टियों को लेकर उत्साह है.
सबसे कम खर्च में घूम सकते हैं नेपाल
अभिराज ट्रैवल्स के कुंदन भट्ट ने बताया कि हॉलीडे प्लानिंग के तहत शहर के बहुत से लोगों ने गंगटोक और दार्जिलिंग के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग करायी है. नाथुला, जीरो पॉइंट, लाचेन और लाचुंग पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा. अभी यहां का माहौल और मौसम दोनों ठीक है. यहां पांच रात और छह दिन के लिए 35-40 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आ रहा है. साथ ही शिमला, मनाली, नैनीताल, कश्मीर, वैष्णो देवी की यात्रा पैकेज में लोगों की रुचि देखी जा रही है. हालांकि कम खर्च में नेपाल की बुकिंग काफी ज्यादा हुई है.
गो एयर रद्द होने से पर्यटक पर असर
पुषण टूर एंड ट्रैवल के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में लोग हिमाचल, सिक्किम, वैष्णोदेवी, उत्तराखंड आदि पहाड़ी क्षेत्रों में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी गो एयर की उड़ानें रद्द होने से पर्यटक पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. जिसका भी टिकट रद्द हुआ है, उसका पैसा अभी भी फंसा है. इससे पर्यटकों पर दुगना मार पड़ रहा. ऐसे लोग जिनका पैसा फंसा है वे सभी अपना प्लान रद्द कर रहे हैं. इससे बच्चों में काफी निराशा का भी माहौल है.
फैमिली संग लोग जायेंगे उत्तराखंड व हिमाचल
विजिट बिहार डेस्टिनेशन मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र ने बताया कि गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए नेपाल की यात्रा शहरवासियों की पहली पसंद बन गयी है. हालांकि इस साल समर वेकेशन को देखते हुए कई फैमिली ने उत्तराखंड, हिमाचल, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर आदि जगहों की अग्रिम बुकिंग करायी है. कई लोगों ने बहुत पहले ही इन सभी पैकेज की बुकिंग करवा रखी है, लेकिन वर्तमान में गो एयर की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण हवाई खर्च बढ़ा है, फिर भी उम्मीद हैं कि इस सीजन पर्यटन उद्योग में उछाल देखने को मिले.
इस सीजन पर्यटन उद्योग में दोगुना होगा कारोबार
योर ट्रैवल के निदेशक सुमन सुप्रीत ने कहा कि कुछ लोग अपने बच्चों के साथ इंटरनेशनल ट्रिप जा रहे हैं. वेकेशन मनाने के लिए जैसे थाइलैंड, सिंगापुर, बाली, मलेशिया आदि की बुकिंग भी कई लोगों ने करायी है. गो फर्स्ट की बुकिंग रद्द होने के कारण इंटरनेशनल ट्रिप की ओर लोग अधिक आकर्षित हो रहे हैं. कोरोना के बाद टूर एंड ट्रैवल्स इंडस्ट्रीज का कारोबार बढ़ाया है और इस साल पर्यटन उद्योग लाभ में दोगुना कारोबार होने की उम्मीद है.
एक नजर में पैकेज की कीमत (रुपये प्रति व्यक्ति)
बिहार : ~15 - 16 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
झारखंड : ~15- 17 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
ओडिशा : ~15- 17 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
त्रिपुरा : ~16 - 18 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
वेस्ट बंगाल : ~16- 18 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
सिक्किम : ~16 - 18 हजार(थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
गोवा : ~20- 22 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)
नेपाल पैकेज - ~15- 17 हजार (पांच रात छह दिन)
ये पैकेज भी खास है
हनीमून पैकेज : 15-50 हजार रुपये प्रति जोड़े से शुरू है
कॉर्बेट-रानीखेत- नैनीताल : पांच रात व छह दिन के लिए चार्ज प्रति व्यक्ति 25500 रुपये
शिमला-मनाली : पांच रात छह दिन के लिए टूर पैकेज प्रति व्यक्ति 20500 रुपये
श्रीनगर-गुलमर्ग- पहलगाम : पांच रात छह दिन का पैकेज 24500 रुपये प्रति व्यक्ति
काठमांडू-पोखरा-चितवन : पांच रात छह दिन का पैकेज 18 हजार प्रति व्यक्ति