दो बार बनारस डायवर्ट होकर पटना आयी स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट

दिल्ली से आने के दौरान दो बार बनारस डायवर्ट होकर स्पाइसजेट की फ्लाइट SG8480 शनिवार देर रात पटना एयरपोर्ट पर लैंड की. इसको मिलाकर रविवार को पटना एयरपोर्ट से 14 जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ.

By Prabhat Khabar | June 1, 2020 1:33 AM

पटना : दिल्ली से आने के दौरान दो बार बनारस डायवर्ट होकर स्पाइसजेट की फ्लाइट SG8480 शनिवार देर रात पटना एयरपोर्ट पर लैंड की. इसको मिलाकर रविवार को पटना एयरपोर्ट से 14 जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ. इससे 3429 हवाई यात्री आये गये. इनमें आने वालों की संख्या 2412 थी जबकि जानेवालों की संख्या 1017 थी.

आंधी की वजह से नहीं हो पायी लैंडिंग स्पाइजेट की फ्लाइट SG8480 के बनारस डायवर्ट होने की वजह इसका पटना आने के दौरान आंधी में फंस जाना रहा. इसकी वजह से पहली बार इसे पटना पहुंचने से पहले ही बनारस के लिए मुड़ना पड़ा़ वहां लैंड करने के बाद रात 10 बजे के करीब जब इसे पटना के मौसम के शांत होने की सूचना मिली तो इसने फिर से पटना पहुंचकर लैंड करना चाहा लेकिन इसी बीच मौसम दोबारा खराब हो जाने के कारण इसे कामयाबी नहीं मिली और दोबारा बनारस डायवर्ट होना पड़ा.

अंतत रात 12.30 बजे यह पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने में सफल रही. विमान के लगभग छह घंटा देर से पहुंचने के कारण पटना में इसका इंतजार कर रहे यात्रियों को बहुत परेशानी हुई. आज से 16 जोड़ी विमानों का होगा परिचालनसोमवार से पटना एयरपोर्ट से 16 जोड़ी विमानों का परिचालन होगा.

इनमें गो एयर की तीन जोड़ी फ्लाइटें भी शामिल होंगी जो लॉकडाउन की बंदी के बाद पहली बार उड़ेगी. इंडिगो की कोलकाता वाली फ्लाइट भी सोमवार से शुरू नयी फ्लाइटों में शामिल होंगी जबकि उसकी हैदराबाद वाली फ्लाइट यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version