पटना के डीएम सह जिला खनिज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद की बैठक की. उन्होंने जिला खनिज फाउंडेशन में प्राप्त राशि का अधिक से अधिक हिस्सा स्कूलों व आंगनबाड़ी के सुदृढ़ीकरण कार्य में खर्च करने का निर्देश दिया. इससे स्कूलों में गुणवत्ता वाले बेंच व डेस्क, स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम के लिए डिजिटल लर्निंग बोर्ड की व्यवस्था की जाये.
आवश्यकतानुसार सुविधा मुहैया कराने का निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालय भवनों की मरम्मत, रंगरोगन व चित्रकारी कार्य शौचालय व पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाये. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में ओपेन जिम सहित आवश्यकतानुसार सुविधा मुहैया करायी जाये. बालिका स्कूलों में सैनिटरी पैड मशीन लगायी जाये. रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रबंध करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्कूल जैसे कार्टून/पशु-पक्षी चित्रकारी, झूला, स्लाइड, खिलौना, खेलकूद का सामान उपलब्ध कराया जाये.
जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से होगा जीर्णाेद्धार
डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय कर शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप विद्यालयों की सूची प्राप्त कर जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से मॉडल जीर्णाेद्धार करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में एक बहुसदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में आवश्यक सामग्रियों के क्रय के लिए वित्तीय प्रावधानों का अनुपालन करते हुए कार्रवाई करेगी.
आवासीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण
डीएम ने बताया कि गायघाट, पुनपुन, पिपलावां में एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया जायेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पालीगंज अनुमंडल अस्पताल का चहारदीवारी निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनेर व बिहटा का जीर्णोद्धार व मरीजों के लिए शेड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.