शहर के निजी स्कूलों ने 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म किया जारी

सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के निजी स्कूलों ने 11वीं में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. कई स्कूलों में अंक के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा, जबकि कई स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के जरिये 11वीं में एडमिशन लेंगे.

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 7:51 PM

संवाददाता, पटना : सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के निजी स्कूलों ने 11वीं में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. स्कूलों ने फॉर्म जमा करने की तिथि, एडमिशन टेस्ट और विभिन्न संकायों में एडमिशन की अहर्ता की भी जानकारी दी है. कई स्कूलों में अंक के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा, जबकि कई स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के जरिये 11वीं में एडमिशन लेंगे. इसके अलावा कई स्कूलों में ऑन स्पॉट टेस्ट आयोजित कर प्राप्त अंक के आधार पर एडमिशन लेने का ऑफर दिया जायेगा.

संत माइकल हाइस्कूल

संत माइकल हाइस्कूल में 11वीं में एडमिशन के लिए 16 मई तक एडमिशन फॉर्म भरा जा सकता है. यहां साइंस संकाय में एडमिशन के लिए 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी अप्लाइ कर सकते हैं. वहीं, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय में एडमिशन के लिए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अप्लाइ कर सकते हैं. एडमिशन फॉर्म जमा करने के बाद एडमिशन टेस्ट किया जायेगा, जिसके अंकों के आधार पर 11वीं में एडमिशन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी.

डीएवी बीएसइबी

पुनाइचक स्थित डीएवी बीएसइबी की ओर से 11वीं में एडमिशन के लिए 15 मई से 22 मई तक ऑफलाइन मोड में एडमिशन फॉर्म भरा जा सकता है. यहां साइंस संकाय में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए. वहीं, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय में एडमिशन के लिए 75 प्रतिशत से अधिक अंक अनिवार्य है. स्कूल की ओर से 25 मई को एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जायेगा.

केंद्रीय विद्यालय बेली रोड

बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में 11वीं में एडमिशन के लिए 20 मई के बाद एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन मोड में जारी किया जायेगा. यहां संगठन की ओर से जारी की गयी अहर्ता के अनुसार ही 11वीं में एडमिशन लिया जायेगाा. सबसे पहले अपने स्कूलों के विद्यार्थियों का एडमिशन लिया जायेगा. उसके बाद यदि सीटें खाली रहती हैं, तो सेंट्रल और स्टेट लेवल पर कार्यरत नौकरी-पेशा वाले अभिभावकों के बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा.

संत डोमेनिक सेवियोज हाइस्कूल

नासरीगंज स्थित संत डोमेनिक सेवियोज हाइस्कूल में 11वीं में एडमिशन के लिए एडमिशन फॉर्म 15 मई से 19 मई तक ऑफलाइन मोड में भरा जा सकता है. यहां साइंस संकाय में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अप्लाइ कर सकते हैं. वहीं, कॉमर्स संकाय में एडमिशन के लिए 70 प्रतिशत से अधिक और आर्ट्स संकाय में एडमिशन के लिए 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अप्लाइ कर सकते हैं. स्कूल की ओर से 20 मई को एंट्रेंस टेस्ट होगा.

संत कैरेंस हाइस्कूल

गोला रोड स्थित संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से मंगलवार को 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन मोड में एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. एडमिशन फॉर्म 24 मई तक भरा जा सकता है. यहां साइंस में अपने स्कूल के विद्यार्थी 80 प्रतिशत और बाहर के स्कूल के विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अप्लाइ कर सकते हैं. वहीं, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय में एडमिशन के लिए अपने स्कूल के विद्यार्थी, जो 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, अप्लाइ कर सकते हैं. वहीं, अन्य स्कूलों के विद्यार्थी, जिन्हें 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, वे फॉर्म भर सकते हैं. स्कूल की ओर से टेस्ट की तिथि जल्द ही जारी की जायेगी.

बीडी पब्लिक स्कूल

बीडी पब्लिक स्कूल की ओर से 11वीं में एडमिशन के लिए 20 मई तक ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में एडमिशन फॉर्म जमा किया जा सकता है. यहां 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइंस संकाय में, 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कॉमर्स संकाय में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा. अन्य विद्यार्थियों के लिए स्कूल की ओर से एडमिशन टेस्ट आयोजित कर 11वीं में एडमिशन लिया जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version