28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

School Reopen in Bihar : आज से स्कूलों में शुरू होगी छठी से पढ़ाई, सरकार ने आधे बच्‍चों को ही बुलाने की दी है अनुमति

शिक्षा विभाग ने कोरोना से जुड़े तमाम एहतियाती उपायों के साथ कक्षाएं संचालित करने के कई निर्देश पहले ही जारी कर दिये हैं.

पटना. सोमवार से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई शुरू हो जायेगी.

शिक्षा विभाग ने कोरोना से जुड़े तमाम एहतियाती उपायों के साथ कक्षाएं संचालित करने के कई निर्देश पहले ही जारी कर दिये हैं. स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी गयी है.

रोजाना 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ शुरू होने जा रही इन कक्षाओं को संचालित करने के लिए सभी जिलों में मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि संबंधित कक्षाओं को संचालित करने के लिए रणनीति बनायी जा चुकी है. सोमवार से ये कक्षाएं औपचारिक तौर पर खुल जायेंगी.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कक्षा छह से आठ तक के करीब पचास लाख से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होगी.

कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं चार जनवरी से ही संचालित हो रही हैं. पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को खोलने को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. इस संबंध में सरकार फरवरी के मध्य के बाद निर्णय लेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें