34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

School Reopen in Bihar : बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में आ रहे हैं महज 15 प्रतिशत बच्चे, जानिये जिलावार आंकड़ा

पहले दिन करीब 11 फीसदी (10.69 फीसदी) बच्चे उपस्थित रहे. शिक्षा विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की कुल संख्या 40.53 लाख है.

पटना . कोविड संक्रमण काल में नौ माह बंद रहे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई अब शुरू हो चुकी है. हालांकि उपस्थिति अभी ज्यादा उत्साहजनक नहीं देखी गयी है.

फिलहाल शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नजर रखे हुए है. चार जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 15.3 फीसदी तक पहुंच गयी है.

पहले दिन करीब 11 फीसदी (10.69 फीसदी) बच्चे उपस्थित रहे. शिक्षा विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की कुल संख्या 40.53 लाख है.

16 जनवरी तक होगा आकलन : आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चार जनवरी को 10.69 फीसदी, पांच जनवरी को 13.78, छह जनवरी को 10.94, 7 जनवरी को 14.43, 8 जनवरी को 14.46, 9 जनवरी को 14.1 और 11 जनवरी को 15.03 फीसदी उपस्थिति दर्ज करायी गयी है.

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग 16 जनवरी तक की उपस्थिति का आकलन किया जायेगा. इसके बाद शिक्षा विभाग निर्णय लेगा कि प्राथमिक और मध्य स्कूल की कक्षाएं शुरू की जाएं या नहीं.

दरअसल विभाग के सामने स्कूल खोलने की बड़ी चुनौती है. दरअसल प्रदेश के एक स्कूल में 22 बच्चे कोविड संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल शिक्षा विभाग के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में कोरोना की रेंडम जांच कराने का निर्णय ले लिया है. यह जांच जारी है.

स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर एक नजर

प्रदेश में वह जिले, जहां सबसे कम बच्चे उपस्थित रहे

जिला उपस्थिति प्रतिशत में

शिवहर 9.97

बक्सर 9.46

लखीसराय 8.71

जमुई 8.44

सर्वाधिक उपस्थिति के पांच जिले

जिला उपस्थिति प्रतिशत में

गया 27.73

नालंदा 22.07

सारण 22

भागलपुर 19.96

बांका 19.04

अररिया 6.41

प्रदेश में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कुल नामांकित बच्चों की संख्या (कक्षा वार)

कक्षा नामांकन

9 1478373

10 1309417

11 687411

12 578484

कुल संख्या 4053685

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें