Bihar BEd 2021: बीएड नामांकन प्रक्रिया का सेकेंड राउंड काउंसेलिंग के लिए शेड्यूल जारी, 11 को आएगी मेरिट लिस्ट

Bihar BEd Enrollment 2021: राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया का फर्स्ट राउंड समाप्त हो गया. पहले राउंड में 43.79% छात्रों ने नामांकन लिया है. यानी 35843 में कुल 15696 छात्रों ने नामांकन लिया है. वहीं, 18459 ने अंश शुल्क जमा किया है. सेकेंड राउंड में करीब 54% सीटों के लिए नामांकन लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar | October 4, 2021 7:47 AM

पटना राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया का फर्स्ट राउंड समाप्त हो गया. पहले राउंड में 43.79% छात्रों ने नामांकन लिया है. यानी 35843 में कुल 15696 छात्रों ने नामांकन लिया है. वहीं, 18459 ने अंश शुल्क जमा किया है. सेकेंड राउंड में करीब 54% सीटों के लिए नामांकन लिया जायेगा.

सेकेंड राउंड काउंसेलिंग के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. 11 अक्तूबर को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके लिए 21 अक्तूबर तक अंश शुल्क जमा कर सकते है. 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक छात्र कॉलेजों में जाकर पेपर वेरिफिकेशन व नामांकन ले सकते हैं.

25 से 30 अक्तूबर के बीच स्पॉट एडमिशन

शेड्यूल के अनुसार तीसरी कटऑफ लिस्ट अब नहीं जारी की जायेगी. सीधे स्पॉट राउंड में नामांकन होगा. सेकेंड राउंड के बाद जो सीटें बचेंगी, उसके लिए कॉलेजों में जाकर छात्र नामांकन के लिए दावा कर सकते हैं. स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि स्पॉट राउंड उक्त कॉलेज में जहां सीटें खाली रहेंगी, वहां अगर छात्र का नामांकन कन्फर्म होता है तो ही छात्र अंश शुल्क जमा करेंगे.

अंश शुल्क जमा करने के बाद उक्त कॉलेज में छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर 25 से 30 अक्तूबर के बीच हर हाल में नामांकन सुनिश्चित कर लेंगे. अन्यथा इसके बाद नामांकन नहीं होगा. सेकेंड राउंड में अधिक नामांकन होने की उम्मीद है.

यूनिवर्सिटी वाइज नामांकन

यूनिवर्सिटी नामांकन

आर्टभट्ट यूनिवर्सिटी 1336

बीएन मंडल विव 557

जेपी यूनिवर्सिटी 2705

कामेश्वर सिंह विवि 525

एलएनएम विवि 72

मजहरूल हक विवि 1220

मुंगेर यूनिवर्सिटी 161

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 2664

पटना यूनिवर्सिटी 198

पूर्णिया यूनिवर्सिटी 369

तिलका मांझी विवि 566

वीर कुंवर सिंह विवि 1156

कुल 15696

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version