गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना स्थित फैजुल्लाहपुर पंचायत के नरवार गांव में मंगलवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक शंभु सिंह को गन प्वाइंट पर रखकर काउंटर में रखे गये एक लाख 24 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए सत्तरघाट की तरफ फरार हो गये. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि दो बाइकों पर सवार होकर पांच अपराधी पहुंचे थे. बाइक से उतरते ही उन्होंने गन प्वाइंट पर सभी को बंधक बना लिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर चुप करा दिया.
पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने सीएसपी से करीब सवा लाख कैश के अलावा संचालक का लैपटॉप और मोबाइल भी लूट लिया. घटना की सूचना पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी. इधर, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने लूट की घटना से इन्कार करते हुए बताया कि लिखित शिकायत थाने को नहीं मिली है. पुलिस जांच कर रही है.
कब-कब हुई सीएसपी से लूट
बैकुंठपुर थाने के पकड़ी मोड़ के समीप अपराधियों ने 11 फरवरी को सीएसपी संचालक हमीदपुर गांव निवासी राम नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये थे. वहीं, शंकरपुर गांव के समीप 18 अप्रैल को अपराधियों ने सीएसपी संचालक फतेहपुर गांव निवासी मनोज कुमार राय को गोली मारकर एक लाख 25 हजार रुपये लूटे थे.