Sarkari Naukri : बिहार सरकार एक हजार माली की करेगी नियुक्ति, जानिये कितनी होगी सैलरी

20 नवंबर, 2019 में राज्य कैबिनेट ने एक हजार माली का स्थायी पद सृजित करने की मंजूरी दे दी थी. इसके बाद इस पर प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar | January 28, 2021 6:38 AM

पटना . भवन निर्माण विभाग के उद्यान प्रमंडल, पटना में इस साल करीब एक हजार माली की नियुक्ति होगी. इन्हें करीब 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा. इनकी तैनाती पटना के सभी पार्कों सहित सरकारी भवनों में होगी.

20 नवंबर, 2019 में राज्य कैबिनेट ने एक हजार माली का स्थायी पद सृजित करने की मंजूरी दे दी थी. इसके बाद इस पर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत फिलहाल उद्यान प्रमंडल, पटना इसकी नियमावली बनाने में जुटा है.

इस नियमावली को राज्य कैबिनेट से मंजूरी के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों का कहना है कि पार्क और सरकारी उद्यानों की देखरेख के लिए 1999 में 747 स्थायी माली थे.

2010 तक इनमें से 249 पद शेष रह गये. 2020 में भी करीब 100 माली रिटायर हो गये. ऐसे में उद्यानों के संरक्षण और देखभाल के लिए सरकार ने उद्यान प्रमंडल, पटना में माली के एक हजार पद सृजित करने का फैसला किया है.

सूत्रों के अनुसार माली के पद पर नियुक्त होने वालों को हर महीने 25,720 रुपये वेतन मिलेगा. इसमें मूल वेतन, महंगाई भत्ता, एचआरए, मेडिकल और टीए शामिल है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version