34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षक नियोजन के छठे चरण का आवेदन आज से शुरू, इन प्रमाण पत्रों की पड़ेगी जरुरत

Sarkari Naukri 2022: जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत एक जुलाई, 2019 और चार जून, 2021 को जारी विभागीय अधिसूचना के तहत पूर्व में आवेदन कर रखा है.

पटना. जिला पर्षद अंतर्गत छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए एसटीइटी पास अभ्यर्थी 19 से 29 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पटना जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक इस नियोजन में 26 सितंबर, 2019 तक नियोजन संबंधी सभी अर्हता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र निर्धारित फॉर्म में सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ जमा कराना होगा. आवेदन पत्र को निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट एवं हाथो हाथ जमा कराया जा सकता है.

अभ्यर्थी आज से कर सकते हैं आवेदन

निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र भेजने का पता मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पटना, तृतीय तल, विकास भवन, समाहरणालय परिसर, गांधी मैदान, पटना 800001 है. वहीं हाथों-हाथ आवेदन पत्र जमा करने का केंद्र टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय, अशोक राजपथ, पटना है. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत एक जुलाई, 2019 और चार जून, 2021 को जारी विभागीय अधिसूचना के तहत पूर्व में आवेदन कर रखा है. उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

उच्च माध्यमिक शिक्षक के 633 पद हैं रिक्त

पटना जिला परिषद अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 21 विषयों में कुल 633 पद रिक्त हैं. जिसमें हिंदी में 38, अंग्रेजी में 85, संस्कृत में 3, उर्दू में 7, जंतु विज्ञान में 8, वनस्पति शास्त्र में 18, गणित में 94, रसायन में 89, भौतिकी में 95, इतिहास में 17, राजनीति शास्त्र में 19, अर्थशास्त्र में 6, मनोविज्ञान में 43, दर्शन शास्त्र में 5, भूगोल में 7, समाजशास्त्र में 51, गृह विज्ञान में 11 , लेखा शास्त्र में 1, उद्यमिता में 11, कंप्यूटर में 11, संगीत में 14 पद रिक्त हैं.

Also Read: Sarkari job: SSC- CGL के तहत भरें जायेंगे 20 हजार पद, 8 अक्तूबर तक कर सकते हैं apply, देखें पूरी Details
माध्यमिक शिक्षक के 705 पद हैं रिक्त

पटना जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 705 पद रिक्त हैं. इसमें हिंदी में 90, अंग्रेजी में 81, उर्दू में 59, संस्कृत में 78, गणित में 80, विज्ञान में 63, सामाजिक विज्ञान में 85, शारीरिक शिक्षा में 43, गृह विज्ञान में 6, नृत्य में 9, ललित कला में 9, संगीत में 102 पद पर रिक्तियां ह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें