सदन में माले विधायक महबूब आलम पर भड़के संजय सरावगी, जमकर हुआ गाली-गलौज, देखते रहे अवधबिहारी चौधरी

बिहार विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायक संजय सरावगी ने गालियों की बौछार कर दी. बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में माले विधायक महबूब आलम पर भाजपा विधायक संजय सरावगी भड़क गये. दोनों दलों के सदस्यों बीच जमकर गाली-गलौज हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 5:49 PM

पटना. बिहार विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायक संजय सरावगी ने गालियों की बौछार कर दी. बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में माले विधायक महबूब आलम पर भाजपा विधायक संजय सरावगी भड़क गये. दोनों दलों के सदस्यों बीच जमकर गाली-गलौज हुआ. भाजपा विधायक संजय सरावगी ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से कहा कि महागठबंधन में शामिल सीपीआईएमएल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने भाजपा विधायकों को आपत्तिजनक शब्द कहा है. महबूब आलम पर कार्रवाई होनी चाहिए.

संजय सरावगी ने कर दी गालियों की बौछार 

सदन में संजय सरावगी बोल ही रहे थे कि तब तक आरजेडी, सीपीआईएमएल विधायक हंगामा करने लगे. सत्ता पक्ष के विधायकों ने संजय सरावगी को बैठने को कहा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि महबूब आलम ने मंगलवार को सदन में यह बात कही है. स्पीकर को हस्तक्षेप करना चाहिए. गलत शब्द न बोला जाये. माले विधायक के टोटा-टोकी के बात पर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने अपना आपा खो दिया. संजय सरावगी ने कहा कि महबूब आलम लेनिन की औलाद हैं, वह चाईना की औलाद हैं. वह बंगलादेश की औलाद हैं. वो जिन्ना की औलाद हैं…अध्यक्ष महोदय उस पर आपने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद विवाद बढ़ गया.

असंसदीय शब्दों को हटाया जाएगा

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी सदन में कुछ देर तक गाली-गलौज होते देखते रहे फिर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि असंसदीय शब्दों को हटाया जाएगा. कोई भी सदस्य असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं करेगा. सारे असंसदीय शब्द कार्यवाही से हटाए जाएंगे. सदन में सीपीआईएमएल के 12 विधायक हैं. मंगलवार को भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि ये लोग सावरकर और गोडसे की औलाद हैं. ये लोग गद्दारों की औलाद हैं. ये लोग देशद्रोहियों की औलाद हैं. इसी पर बुधवार को बीजेपी विधायक ने सदन में मामला उठाया.

Next Article

Exit mobile version