संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट से महंगे टिकट का मामला, बोले- हवाई चप्पल वाले कैसे करेंगे सफर

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एक बार फिर दरभंगा एयरपोर्ट के लिए महंगे टिकट का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार एक भी पैसा टैक्स नहीं लेती है, इसके बावजूद दरभंगा में हवाई टिकट सातवें आसमान पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 6:58 AM

पटना. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एक बार फिर दरभंगा एयरपोर्ट के लिए महंगे टिकट का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार एक भी पैसा टैक्स नहीं लेती है, इसके बावजूद दरभंगा में हवाई टिकट सातवें आसमान पर है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार उड़ान स्कीम के तहत कम दर पर टिकट उपलब्ध कराने की बात कहती है, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान स्कीम के तहत ऐसा दिखता नहीं है.

और कंपनियों को भी सेवा शुरू करने की मिले अनुमति

संजय झा ने कहा कि भारत सरकार कहती है कि उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकते हैं. दरभंगा से बेंगलुरु का टिकट 21000 का है. क्या हवाई चप्पल पहनने वाले टिकट खरीद पायेंगे. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर पर्याप्त जगह है. वहां अन्य कंपनियों को भी सेवा शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इससे टिकट दर में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि हवाई टिकट दर को लेकर केंद्र सरकार को केपिंग भी करना चाहिए. जिससे कि टिकट दर में कोई कंपनी बेतहाशा वृद्धि नहीं कर सके.

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा मुहैया हो

उन्होंने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए इससे पहले बिहार सरकार ने 24 एकड़ जमीन दिया था. जिसमें लाइटिंग करने की व्यवस्था की गयी है. अब फिर से हम लोगों ने 54 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन निर्माण को लेकर मुहैया करवाया है. बिहार सरकार लगातार दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा हो इसको प्रयास कर रही है.

जल्द शुरू हो टर्मिनल बिल्डिंग का काम

संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में हवाई सेवा के विस्तार के लिए हर संभव उपाय कर रही है. दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट आथोरिटी को सौंप दिया है. अब केंद्र सरकार जल्द से जल्द यहां टर्मिनल भवन का निर्माण करे. उन्होंने कहा कि हाल में हमने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की थी. हमने दरभंगा टर्मिनल बिल्डिंग का काम शुरू करने आग्रह किया हूं. लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई पहल नहीं की गई.

Next Article

Exit mobile version