पूरी तरह स्वस्थ है पवित्र बोधिवृक्ष, एफआरआइ देहरादून के पौधा वैज्ञानिकों ने की जांच, दवाओं का छिड़काव

महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष पूरी तरह से स्वस्थ है. बोधिवृक्ष को सभी तरह के पोषक तत्व प्राप्त हो रहे हैं और यह पहले की अपेक्षा ज्यादा ताजगी भरा दिख रहा है. यह जानकारी पिछले कई वर्षों से बोधिवृक्ष की सेहत की जांच कर रहे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून के पौधा वैज्ञानिकों ने दी है.

By Prabhat Khabar | July 26, 2021 11:44 AM

बोधगया. महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष पूरी तरह से स्वस्थ है. बोधिवृक्ष को सभी तरह के पोषक तत्व प्राप्त हो रहे हैं और यह पहले की अपेक्षा ज्यादा ताजगी भरा दिख रहा है. यह जानकारी पिछले कई वर्षों से बोधिवृक्ष की सेहत की जांच कर रहे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआइ) देहरादून के पौधा वैज्ञानिकों ने दी है.

एफआरआइ के दो सदस्यीय दल ने तीन दिनों तक बोधिवृक्ष की सेहत की जांच की और बताया कि पेड़ में नयी पत्तियां निकली हैं, वह पहले की तुलना में काफी दुरुस्त हैं. हालांकि, नयी पत्तियों पर कीट-पतंगों का प्रकोप नहीं हो सके, इसके लिए कुछ दवाओं का छिड़काव कराने की सलाह दी गयी है.

कुछ शाखाओं में फंगस लगने की संभावना को देखते हुए उन पर दवाओं का छिड़काव भी कराया गया. इसके बाद अक्तूबर में भी बोधिवृक्ष पर कुछ पोषक दवाओं का छिड़काव कराने की सलाह दी गयी है.

बीटीएमसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, एफआरआइ की टीम ने जनवरी में बोधिवृक्ष की सेहत की जांच की थी.

पिछले कई महीनों से महाबोधि मंदिर के आम श्रद्धालुओं के लिए बंद होने व लॉकडाउन के कारण भी प्रदूषण कम रहा और इसका फायदा बोधिवृक्ष की सेहत को दुरुस्त रखने में मिला है.

पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण भी पर्याप्त मात्रा में बोधिवृक्ष को पानी मिल सका और फिलहाल किसी तरह की बीमारी का प्रकोप नहीं दिख रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version