पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से 4,208 पदों के लिए आरपीएफ कांस्टेबल 2025 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट या अपनी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट या आरपीएफ वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी आरपीएफ परीक्षा दो मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित होगी. 90 मिनट की इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा. हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिये जायेंगे. रेलवे कांस्टेबल परीक्षा पास करने के लिए, अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, श्रेणियों के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक लाने होंगे. एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पास प्रतिशत 30% है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है