वंदे मातरम के दौरान सदन में बैठे रह गये राजद विधायक सौद आलम, भड़की भाजपा

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे के साथ अनिश्चितकाल के लिए समाप्त हो गया. सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सत्र खत्म होने के बाद भी विवादों का अंत नहीं हुआ. सत्र की कार्यवाही समाप्त होने से पहले सदन में वंदे मातरम के लिए सभी विधायक खड़े हुए, लेकिन एक सदस्य सदन में बैठा रह गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 30, 2022 9:38 PM

पटना. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे के साथ अनिश्चितकाल के लिए समाप्त हो गया. सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सत्र खत्म होने के बाद भी विवादों का अंत नहीं हुआ. सत्र की कार्यवाही समाप्त होने से पहले सदन में वंदे मातरम के लिए सभी विधायक खड़े हुए, लेकिन एक सदस्य सदन में बैठा रह गया.

राजद विधायक सौद आलम खड़े नहीं हुए

तत्काल तो किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया, लेकिन सत्र समाप्त होने के बाद जब बात सामने आयी तो हंगामा मच गया. वंदे मातरम के दौरान ठाकुरगंज से राजद विधायक सौद आलम खड़े नहीं हुए. सदन में अपनी सीट पर बैठे रह गए. इस बात पर हंगामा हो गया.

यह हिंदू राष्ट्र नहीं है

सदन से बाहर निकलने पर ठाकुरगंज से राजद विधायक सौद आलम से पत्रकारों ने पूछा कि वंदे मातरम् के दौरान वे खड़े क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि यह हिंदू राष्ट्र नहीं है. इतना कहकर वो तेजी से निकल गये. पत्रकारों के सवाल से बचते दिखे. दरअसल, भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने सदन में वंदे मातरम के दौरान सौद आलम को बैठा हुआ देखा, तो उन्हें खड़ा होने के लिए कहा. इसके बाद भी सौद आलम खड़े नहीं हुए.

भाजपा ने किया हंगामा 

इसके बाद सौद आलम पर ऊंची आवाज में संजय कुमार सिंह चिल्लाने लगे. सदन से बाहर निकलकर परिसर में संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राजद विधायक सौद आलम ने जिस तरह की हरकत की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे लोगों को सदन में आने की जरूरत नहीं. देश से बाहर निकाल दिया जाएगा. सख्त कार्रवाई हो.

Next Article

Exit mobile version