27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RJD के ये महारथी जिनकी बदौलत बदले Bihar Exit Poll 2020 के नतीजे, पर्दे के पीछे 24 घंटे कर रहे थे काम

Bihar Election 2020, Exit Poll Result, RJD: राजद ने जिस तरीके से विधानसभा का चुनाव लड़ा, उसके अनुशासन और पैकेजिंग के लिए पर्दे के पीछे कुछ खास लोग चौबीस घंटे कर रहे़ थे काम.

Bihar Election 2020, Exit Poll Result, RJD: राजद ने जिस तरीके से विधानसभा का चुनाव लड़ा, उसके अनुशासन और पैकेजिंग के लिए पर्दे के पीछे कुछ खास लोग चौबीस घंटे कर रहे़ थे काम.

पर्दे के पीछे रहने वालों ने मुख्य नेताओं की रैलियों, सभाओं और जनसंपर्क अभियानों का कार्यक्रम तैयार किया. साथ ही मुख्यालय में रहकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से को-ऑर्डिनेशन किया. प्रत्येक राजनीतिक दल में आइटी सेल, मीडिया सेल, लीगल सेल आदि ने चुनावी तकनीकी की बारीकियों और चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कागजात तैयार करने से लेकर हर काम में भागीदारी निभायी.

राजद ने जिस तरीके से विधानसभा का चुनाव लड़ा, उसके अनुशासन और पैकेजिंग के लिए पर्दे के पीछे कुछ खास लोग चौबीस घंटे रहे़ तेजस्वी यादव की आंख,नाक और कान माने जाने वाले संजय सिंह ने उनके न केवल मीडिया मैनेजमेंट को दिशा दी, बल्कि उनके चुनावी रणनीति तैयार करने में भी खास भूमिका अदा की़

Also Read: Bihar Chunav : चुनाव में पर्दे के पीछे के नेताओं ने निभायी शानदार भूमिका, जानें कौन थे वो रणनीतिकार
आइये जानते हैं राजद के उन महारथियों के बारे में जिन्होंने पर्दे के पीछे से किया काम

  • संजय कुमार सिंह: तेजस्वी यादव की आंख,नाक और कान माने जाने वाले संजय सिंह ने उनके न केवल मीडिया मैनेजमेंट को दिशा दी बल्कि उनके चुनावी रणनीति तैयार करने में भी खास भूमिका अदा की़ वे उनके सर्वाधिक विश्वसनीय सलाहकार भी हैं.

  • नवल किशोर: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवल किशोर ने आर्थिक आंकड़ों को राजद के लिए छांटा, जिनके जरिये एनडीए को निरुत्तर करने में कामयाबी मिली़

  • चितरंजन गगन: पार्टी के संविधान पर पूरी पकड़ रखने वाले गगन ने पार्टी के विजन पत्र बनाने में भूमिका अदा की़ पार्टी की ओर से तकनीकी मुद्दों पर निर्वाचन आयोग के सामने पक्ष रखा़

  • चुनाव के बूथ मैनेजमेंट में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों मदनशर्मा, निराला यादव,निर्भय अंबेडकर की विशेष भूमिका रही़

Also Read: Bihar Election Result: बिहार में किसका होगा ‘मंगल’? बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार, देरी के कारण इतने बजे से आएंगे रूझान
Also Read: Bihar Chunav: EXIT POLL सही हुआ तो तेजस्वी बिहार के सबसे युवा CM होंगे, देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड इनके नाम

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें