23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar News: बढ़ती धुंध से बढ़ा प्रदूषण, बिहार में सबसे प्रदूषित शहर बना पटना, देर से उड़ी 11 फ्लाइटें

Bihar News धुंध के कारण 11 फ्लाइटें देर से उड़ीं. इनमें सुबह 8:25 बजे से 10.45 तक लैंड होने वाली सात फ्लाइटें और शाम में छह बजे के बाद लैंड होने वाली चार फ्लाइटें शामिल थीं.

Bihar News: ठंड बढ़ने से शहर में धुंध बढ़ती जा रही है. इससे हवा का घनत्व बढ़ रहा है और उसमें अधिक समय तक धुलकण तैरते रहते हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. शनिवार को शहर का औसत एक्यूआइ 328 तक पहुंच गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर को पीछे छोड़ते हुए पटना देश का सबसे दूषित शहर बन गया. बढ़ते धुंध का असर ट्रेन और विमान सेवा के परिचालन पर भी दिखा. धुंध से दृश्यता केवल 600 मीटर रह जाने से कुछ ट्रेनें देर से चलीं, जबिक सुबह व शाम की अधिकतर फ्लाइटें देर से उड़ीं.

देर से उड़ीं 11 फ्लाइटें

धुंध के कारण 11 फ्लाइटें देर से उड़ीं. इनमें सुबह 8:25 बजे से 10.45 तक लैंड होने वाली सात फ्लाइटें और शाम में छह बजे के बाद लैंड होने वाली चार फ्लाइटें शामिल थीं. इनमें से अधिकतर फ्लाइटें 16 से 50 मिनट तक की देरी से आयीं और गयीं.

रात में और गिरेगा पारा, बढ़ेगी धुंध और कोहरा

पटना. राज्य के अधकतर शहरों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि न्यूनतम तापमान भी कम होने से सुबह, शाम और रात में ठंडक बढ़ रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन से पांच दिनों के मौसम में भले ही कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखे, लेकिन रात में अभी और तापमान गिरने के साथ सुबह के समय कोहरा बढ़ने की आशंका है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें