Republic Day 2021 : कोरोना के कारण गांधी मैदान में दिखेंगे इस बार कई बदलाव, 24 को होगा फुलड्रेस पूर्वाभ्यास, दिखेंगी इन विभागों की झांकियां

गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली जाने वाली झांकियों में बिहार में चल रही योजनाओं की झलक दिखेगी. इसमें बदलते वक्त की जरूरत ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही हर खेत को पानी की योजना का दृश्य दिखेगा.

By Prabhat Khabar | January 23, 2021 10:59 AM

पटना. ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली जाने वाली झांकियों में बिहार में चल रही योजनाओं की झलक दिखेगी. इसमें बदलते वक्त की जरूरत ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही हर खेत को पानी की योजना का दृश्य दिखेगा.

शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी.

24 को होगा पूर्वाभ्यास

आयुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर होगा. इसमें भाग लेने वाली टुकड़ियां फुल ड्रेस कोड में रिहर्सल करेंगी.

इस बार परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट व फायर ब्रिगेड आदि की टुकड़ियां भाग ले रही हैं. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर हैं. परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से ही गांधी मैदान में शुरू है.

कोरोना योद्धाओं की होगी अलग दीर्घा

आयुक्त ने बताया कि कोरोना योद्धाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए इस बार समारोह में उनके लिए अलग दीर्घा का निर्माण होगा. 75 कोरोना योद्धाओं की सूची तैयार की गयी है.

सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसपी ट्रैफिक डी अमरकेश, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, ट्रैफिक एसपी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नितिन कुमार सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

झांकी एवं उसकी विषय-वस्तु

1. कला संस्कृति एवं युवा विभाग : बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप

2. पर्यटन निदेशालय : वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल

3. भवन निर्माण विभाग : बापू टावर बिहार

4. कृषि विभाग : बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020

5. शिक्षा विभाग : ऑनलाइन शिक्षा : वक्त की जरूरत

6. स्वास्थ्य विभाग : जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं

7. महिला विकास निगम एवं जीविका : सशक्त महिला

8. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं वन विभाग : इको टूरिज्म

9. जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग : हर खेत को पानी

10. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग विभाग : आत्मनिर्भर बिहार

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version