बिहार में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं देने पर निजी अस्पतालों की मान्यता होगी रद्द

विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीजों को अनुबंधित लाभ नहीं देने वाले प्राइवेट अस्पतालों की मान्यता रद्द होगी.

By Prabhat Khabar | March 3, 2021 7:36 AM

पटना . विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीजों को अनुबंधित लाभ नहीं देने वाले प्राइवेट अस्पतालों की मान्यता रद्द होगी.

उन्होंने कहा कि राज्य में आठ लाख 93 हजार नये कार्ड नि:शुल्क जारी हो चुके हैं. आयुष्मान भारत काउंसलिंग डेस्क की स्थापना प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय में की गयी है.

करीब नौ हजार निकटतम वसुधा केंद्र अथवा 838 सूचीबद्ध अस्पताल में कभी भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है. एक मार्च 2021 से यह नि:शुल्क कर दिया गया है.

6338 चिकित्सकों की नियुक्ति

विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020 के जुलाई से सितंबर तक कुल 929 विशेषज्ञ चिकित्सक 3186 सामान्य चिकित्सक कि नियुक्ति की गयी है.

वर्तमान में 3706 चिकित्सा पदाधिकारी और 2632 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद रिक्त हैं. वहीं वर्ष 2021-22 में स्टेट प्रोग्राम इंप्लिमिटेशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दरभंगा में छह मोबाइल मेडिकल यूनिट के परिचालन की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.

पीएमसीएच के पुनर्निर्माण की योजना को स्वीकृति

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएमसीएच के पुनर्निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गयी है. 5462 बेड(939 आसीयू बेड सहित) तथा 60 ऑपरेशन थिएटर बनाये जायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version