पटना. साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी द्वारा आज अपने लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय जनता, कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं के लिए होली मिलन कार्यक्रम कर आयोजन किया गया. होली के दौरान पूरे देश में अलग-अलग सस्थानों और प्रमुख राजनीतिक नेताओं के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम कराया जाता है. इसी कड़ी में लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन विगत कई वर्षों से कराया जा रहा है.
फूलों की होली खेली
प्रसाद के द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सद्भावना की झलक मिली. इस होली मिलन कार्यक्रम में मुस्लिम समाज से पुरष और महिलाओं ने भी अपने सांसद को चंदन लगाया और उनके साथ फूलों की होली खेली. प्रसाद के होली मिलन कार्यक्रम में राजनीतिक रंग भी देखने को मिला. चिराग पासवान और मुकेश साहनी इस होली मिलन कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे और वहां उपस्थित कार्यकर्ता और जनता से संवाद भी किया.
होली मिलन में अनुशासन की झलक भी देखने को मिली
समारोह में भाजपा के विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, संगठन मंत्री भीखू दलसानिया भी पहुंचे. प्रसाद के होली मिलन कार्यक्रम में सभी समाज के लोगो साथ-साथ संघ विचार परिवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी पहुंचे. प्रसाद के द्वारा आयोजित होली मिलन में अनुशासन की झलक भी देखने को मिली.
मीडिया कर्मियों को भी चंदन लगाया
वहां उपस्थित जनसमूह केवल चंदन और फूलों की होली खेलते नजर आयी. साथ ही गीतों एवम नृत्यों में भी गांव की खुशबू, फगुआ का बयार और होली के सांस्कृतिक एवम पारंपरिक नृत्यों की ही झलक देखने को मिली, जो होली की खूबसूरती को दर्शा रहा था. प्रसाद ने सभी मीडिया कर्मियों को भी चंदन लगाया और कहा होली सद्भावना का,प्रेम का मिलन का कार्यक्रम है.