पटना में सवा लाख राशन कार्ड रद्द, कई पात्र परिवार भी सस्ते अनाज के लाभ से वंचित, बोले- निवाला छिन गया

पटना सदर सहित पटना सिटी, मसौढ़ी व दानापुर अनुमंडल में लगभग सवा लाख राशन कार्ड रद्द हुए हैं. इसके कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल पात्र परिवार भी सस्ते अनाज के लाभ से वंचित हो गये हैं.

By Prabhat Khabar | August 4, 2022 12:09 PM

पटना. पटना सदर सहित पटना सिटी, मसौढ़ी व दानापुर अनुमंडल में लगभग सवा लाख राशन कार्ड रद्द हुए हैं. इसके कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल पात्र परिवार भी सस्ते अनाज के लाभ से वंचित हो गये हैं. ऐसे पात्र राशन कार्ड को फिर से चालू कराने के लिए बीडीओ व एसडीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वैसे सरकार ने भी अपात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे से बाहर करने के लिए जांच अभियान शुरू किया है.

पटना सदर अनुमंडल में सबस अे धिक राशन कार्ड रद्द

सरकार के मुताबिक मानक पूरा नहीं करने वालों का राशन कार्ड रद्द किया जा रहा है. पटना सदर अनुमंडल में सबसे अधिक लगभग 98 हजार राशन कार्ड रद्द हुए हैं. पटना सदर में शहरी व ग्रामीण सहित संपतचक व फुलवारीशरीफ क्षेत्र भी है.

एसडीओ ने 34882 कार्ड स्थायी रूप से रद्द किये

पटना सदर में शहरी इलाके में एसडीओ ने 34882 कार्ड स्थायी रूप से रद्द किये हैं. इसके अलावा सु मोटो के तहत एसडीओ ने 5371, वेंडर द्वारा 49496 राशन कार्ड रद्द किये गये है. वहीं, पटना सदर ग्रामीण में 5750, संपतचक में 655 व फुलवारीशरीफ में 2119 राशन कार्ड रद्द हुए हैं. पटना सिटी अनुमंडल में 18 हजार, मसौढ़ी अनुमंडल में 3133 व दानापुर में 5123 राशन कार्ड रद्द हुए हैं.

बगैर जांच के रद्द हुए राशन कार्ड

राशनकार्डधारी संघ के संरक्षक दशरथ पासवान ने बताया कि बगैर जांच के भी बड़ी संख्या में राशन कार्ड रद्द किया गया है. इससे पात्र परिवार भी सस्ते अनाज मिलने के लाभ से वंचित हो गये हैं. ऐसे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अगर राशन कार्ड पात्रता नहीं रखनेवाले लोगों का बना है, तो इसके लिए अधिकारियों पर क्या कार्रवाई हुई.

वंचित लाभुक बोले, निवाला छिन गया

चितकोहरा की रहनेवाली मोनिका शर्मा ने बताया कि राशन कार्ड पर अनाज मिल रहा था. जनवरी से अनाज मिलना बंद हो गया. बगैर जांच व किसी सूचना के कार्ड को रद्द कर दिया गया. एक तरह से निवाला छिन गया है. फिर से उसे चालू कराने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

18 हजार लाभार्थियों के राशन कार्ड रद्द

पटना सिटी अनुमंडल में लगभग 18 हजार राशन कार्ड रद्द किये गये हैं. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि ऐसे लोगों में पटना सदर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के साथ फतुहा, खुसरूपुर और दनियावां प्रखंड के लाभार्थी शामिल हैं. अधिकारियों की मानें, तो पूर्व में फतुहा में शहरी व ग्रामीण मिला कर 31,880, दनियावां में 12,841 और खुसरूपुर में 20,656 लाभार्थी थे.

तीन वर्षों में 3133 लाभुकों ने राशन कार्ड को सरेंडर कर दिया

मसौढ अनुमंडल के तीनों प्रखंड मसौढ़ी, धनरूआ व पुनपुन में पिछले तीन वर्षों में 3133 लाभुकों ने खुद राशन कार्ड को सरेंडर कर दिया. उनमें कुछ ऐसे भी लाभुक हैं, जिनका राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने की स्थिति में विभाग ने रद्द कर दिया.

दानापुर में 5123 राशन कार्ड रद्द

दानापुर अनुमंडल के चारों प्रखंडों में 5123 राशन कार्ड रद्द किये गये हैं, जबकि 5958 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. कुल राशन कार्ड कार्ड संख्या 1,72,614 है. दानापुर , मनेर , बिहटा व नौबतपुर प्रखंडों में राशन कार्डों की संख्या 1,25,573 है, जबकि दानापुर व खगौल नगर पर्षद और मनेर , बिहटा व नौबतपुर नगर पंचायत में 47,041 राशन कार्ड हैं.

पालीगंज में 4278 राशन कार्ड रद्द

पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पालीगंज, दुल्हिन बाजार वविक्रम प्रखंडों में कुल 37,379 राशन कार्ड हैं, 4,278 राशन कार्ड रद्द किये गये हैं. तीनों प्रखंडों में कुल 1,02,557 नये राशन कार्ड बने हैं. विक्रम में 31,473, दुल्हिन बाजार 24,024 व पालीगंज प्रखंड में 47,060 नये राशन कार्ड बने हैं.

Next Article

Exit mobile version