25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में अब सभी राशनकार्डधारियों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Patna Health Department News :स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों व अस्पतालों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी राशनकार्डधारियों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तर्ज पर लाभ मिलेगा.

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों व अस्पतालों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी राशनकार्डधारियों को आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के तर्ज पर लाभ मिलेगा. जिसके फलस्वरुप बिहार की 9 करोड़ आबादी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का कैशलेश इलाज कराने के लिए कवर्ड हो जाएगी.

राज्य में अब तक 35.38 लाख परिवारों को निगृत हुए हैं आयुष्मान कार्ड

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 1 करोड़ 9 लाख परिवार इस योजना अंतर्गत बतौर लाभार्थी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध हैं. लेकिन राज्य के अंदर सभी राशनकार्डधारी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. लगभग 1 करोड़ 80 लाख परिवार हैं, जो राशनकार्डधारी हैं. अतः शेष बचे लगभग 70 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष देने की योजना बिहार कैबिनेट ने स्वीकृत किया है. इसके फलस्वरुप बिहार के सारे कार्डधारी लाभान्वित हो जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग जन – कल्याण की भावना लिए कार्यरत है. राज्य में अब तक 35.38 लाख परिवारों एवं 76.25 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है.

राज्य के कुल 985 अस्पताल इस योजना के अन्तर्गत सूचिबद्ध

राज्य में इस योजना के अंतर्गत 606 सरकारी एवं 379 गैर सरकारी अस्पताल (कुल 985 अस्पताल ) सूचीबद्ध किए जा चुके हैं. अभी तक 4 लाख 11 हजार परिवारों को इस योजना के तहत 429 करोड़ से अधिक की राशि से स्वास्थ्य लाभ दिया गया है. कोरोना से जूझते हुए दो वर्ष से अधिक का समय हो गया. इतिहास गवाह है कि महामारी से लड़ते हुए हमारे चिकित्सकों ने कारोना में अपना योगदान दिया और योजनाओं को फलीभूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जरुरतमंद पात्र लाभर्थियों को निःशुल्क इलाज प्रदान करने एवं इस योजना के सफल क्रियान्वयन में अस्पतालों एवं चिकित्सकों की भूमिका अ्हम है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पर 66 चिकित्सकों व 5 अस्पतालों को सम्मानित किया गया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें