29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राममय हुआ पटना शहर से लेकर गांव, गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा इलाका

Ram Navami 2022: रामनवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. हाथ में हनुमानी पताका लेकर लोग जयश्री राम, जय हनुमान का जयघोष करते रहे. मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार अहले सुबह से ही लगना शुरू हो गया.

बिहार के सभी जिलों में आज रामनवमी की धूम है. बिहार की राजधानी पटना में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गूज रहा है. रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर से लेकर गांव तक गाजे-बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें श्रीरामजन्म महोत्सव समिति के साथ ही पूरा शहर निकल पड़ा. शोभायात्रा में रामभक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी रही. तेज धूप व गर्मी के बावजूद श्रद्धालु इसमें शामिल हुए.

जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है. न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना सहित अन्य भजनों के बीच भक्त झूम रहे थे. पूरे शहर में शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था. डीएम व एसपी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला शांतिपूर्ण जुलूस में जुटा रहा. शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे. साथ ही तीसरी आंख व तीन ड्रोन से भी जुलूस पर नजर रखी गयी. जुलूस के हर गतिविधि की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करायी गयी. दंडानिरोधी दस्ता के साथ ही अश्वरोही दस्ता भी तैनात रहा.

मंदिरों में जय घोष होता रहा जय श्रीराम, जय हनुमान

पटना. रामनवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. हाथ में हनुमानी पताका लेकर लोग जयश्री राम, जय हनुमान का जयघोष करते रहे. मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार अहले सुबह से ही लगना शुरू हो गया. बेली रोड स्थित राजवंशी नगर पंचरूपी हनुमान मंदिर में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की. बोरिंग रोड चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं कंकड़बाग में रामनवमी के अवसर पर सद्गुरु साईं नाथ महाराज की पालकी यात्रा निकली.

हजारों भक्तों ने की राजवंशी नगर पंचरूपी हनुमान की पूजा

राजवंशी नगर पंचरूपी हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही दोपहर दो बजे तक कतारबद्ध हो कर पूजा अर्चना की. हजारों की संख्या में रामभक्तों ने प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान के पंच रूप का दर्शन किया. हाथ में हनुमानी ध्वज लेकर भक्तों ने पूजा अर्चना की. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुविधा के लिए पुरुष भक्तों के लिए ललित भवन की तरफ से तथा महिलाओं के लिए राजवंशी नगर की ओर से प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी. धूप से बचने के लिए ललित भवन व राजवंशी नगर की ओर से पंडाल बनाया गया था.

Also Read: Exclusive रामनवमी 2022 के दिन पटना महावीर मंदिर में दिखेगा अनोखा नजारा, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

छपरा. नवरात्र के अंतिम दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मां दुर्गा की आराधना के लिये सुबह से ही मंदिरों के पट खोल दिये गये थे. नवमी के दिन मंदिरों में कुंवारी भोज का आयोजन कराया गया. शहर के नारायण चौक स्थित देवी मंदिर, पार्वती आश्रम, शिव पार्वती मंदिर, साढ़ा ढाला दुर्गा मंदिर, भगवान बाजार दुर्गा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंचे. रामनवमी के अवसर पर लोगों ने भक्तिभाव से भगवान राम की पूजा अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें